कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव 28 मई को, अन्य 3 लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग इसी दिन

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। यहां 28 मई को वोटिंग होगी और 31 मई को वोटों की गिनती। तीन अन्य लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर भी इसी दिन वोटिंग होगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान हो गया है। वहां 28 मई को मतदान होगा और 31 मई को वोटों की गिनती होगी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने गुरुवार को महाराष्ट्र की भंडारा गोंडा और पालघर लोकसभा सीट, नगालैंड की नागालैंड लोकसभा सीट के साथ ही 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया।

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा सीट के चुनाव का ऐलान कर दिया। कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी। जबकि नूरपुर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन से खाली हुई थी। इन दोनों जगह 28 मई को मतदान होगा और 31 मई को नतीजों का ऐलान हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश के अलावा चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की भंडारा गोंडिया और पलघर और नागालैंड की नागालैंड लोकसभा सीट के उपचुनाव का भी ऐलान किया। इसके अलावा बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया, सिल्ली, केरल की चेंगनूर, महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, मेघालय की अंपाती, पंजाब की शाहकोट, उत्तराखंड की थराली और पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा के उपचुनाव भी इन्हीं के साथ कराने का भी ऐलान किया।

इन सभी सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई है, 11 मई तक नामांकन की जांच और 14 मई नाम वापस लेने की तारीख है। मतदान 28 मई को होगा आर 31 मई को वोटों की गिनती कर नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इन उपचुनावों में सभी जगह ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia