राहुल गाधी, अखिलेश और सुप्रिया सुले समेत कई सदस्यों ने ली शपथ, ‘जय हिंद, जय संविधान’ के लगे नारे
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से निचले सदन के लिए निर्वाचित यादव ने भी शपथ के वक्त अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी।
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली।
कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के वक्त उनके हाथ में संविधान की प्रति थी। उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से निचले सदन के लिए निर्वाचित यादव ने भी शपथ के वक्त अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी एवं मैनपुरी की नवनिर्वाचित सदस्य डिंपल यादव ने भी शपथ ली।
अखिलेश यादव ने जब शपथ ली तो विपक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर खुशी का इजहार किया।
धारावाहिक रामायण में भगवान राम के किरदार से मशहूर हुए मेरठ के नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद अरुण गोविल और मथुरा से पुन: सांसद निर्वाचित हुईं बीजेपी सदस्य हेमा मालिनी ने भी लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की।
सदन में भोजनावकाश से पहले पंजाब के सदस्यों को जब शपथ दिलाई जा रही थी, उस दौरान लोकसभा महासचिव ने डिब्रूगढ़ की जेल में बंद कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा। हालांकि खडूर साहिब सीट से निर्वाचित हुए सिंह सदन में उपस्थित नहीं थे।
सदन में मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई। इनमें बीजेपी नेता नारायण राणे, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत और शिवसेना सदस्य श्रीकांत शिंदे शामिल रहे।
महाराष्ट्र के लगभग सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने मराठी भाषा में शपथ ली। कुछ ने हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ली।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद पीठासीन कार्यवाहक अध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए।
मंगलवार को सबसे पहले शपथ राज्य के नंदुरबार संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गोवाल कागदा पडवी ने ग्रहण की।
भोजनावकाश के बाद जब उत्तर प्रदेश के लोकसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण की बारी आई तो विपक्षी खेमे में उत्साह देखा गया। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल और फैजाबाद से सपा सदस्य अवधेश प्रसाद शपथ लेने पहुंचे तो विपक्ष के सभी सदस्य मेजें थपथपा रहे थे। अवधेश प्रसाद ने ‘‘आम्बेडकर जिंदाबाद और उनका संविधान जिंदाबाद’’ के नारे लगाये।
कांग्रेस और सपा के लगभग सभी सदस्यों ने शपथ के बाद ‘जय संविधान’ के नारे लगाये। कौशाम्बी से सपा सदस्य पुष्पेन्द्र सरोज ने अंग्रेजी में शपथ ली।
आजमगढ़ से सपा के सदस्य निर्वाचित हुए धर्मेंद्र यादव ने ‘पीडीए जिंदाबाद’ के नारे लगाये। गौरतलब है कि सपा ने लोकसभा चुनाव में ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ (पीडीए) का नारा दिया था।
उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों समेत 262 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली थी।
मंगलवार को कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई और सदस्यों को शपथ दिलाई।
मणिपुर की दोनों सीट से निर्वाचित कांग्रेस के सदस्य जब शपथ लेने पहुंचे तो पूर्वोत्तर के सदस्यों ने परंपरागत शैली में नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
आंतरिक मणिपुर सीट से निर्वाचित कांग्रेस के अंगोमचा बिमल अकोइजम और बाहरी मणिपुर से सदस्य चुने गए कांग्रेस के अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर ने शपथ लेते समय संविधान की प्रति हाथ में ले रखी थी।
अकोइजम ने मणिपुरी में, वहीं आर्थर ने अंग्रेजी में शपथ ली।
दोनों सदस्य जब शपथ लेने के लिए पोडियम तक पहुंचे तो कांग्रेस के सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाईं। आर्थर जब शपथ लेने के लिए उठे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी अपने स्थान पर खड़े होकर उनका अभिवादन करते हुए देखा गया।
मणिपुर का परंपरागत परिधान कंधे पर डालकर आए आर्थर ने शपथ के अंत में कहा, ‘‘मणिपुर को न्याय दिलाइए, देश बचाइए।’’
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के अधिकतर सदस्यों ने बांग्ला में शपथ ली। उन्होंने शपथ के बाद ‘जय बांग्ला’ जैसे नारे लगाए।
सदन में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोपों के मामले में पिछली लोकसभा से निष्कासित की गईं और पुन: निर्वाचित हुईं महुआ मोइत्रा ने बांग्ला में, वहीं पूर्व क्रिकेटर तथा तृणमूल सांसद यूसुफ पठान ने हिंदी में शपथ ली।
इस बीच महताब ने शपथ लेने वाले सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे केवल निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ ही पढ़ें और इसके अतिरिक्त कुछ नहीं बोलें।
उन्होंने दो दिन तक चली सदन की कार्यवाही के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। शपथ के साथ सदस्यों की नारेबाजी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगा कि हम अब तक चुनावी मोड से निकले नहीं हैं।’’
महताब ने कहा कि शपथ के अतिरिक्त बोली गई कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी।
ओडिशा के ज्यादातर सदस्यों ने ओड़िया भाषा में शपथ ली। बीजेपी के प्रताप चंद्र सारंगी ने संस्कृत में शपथ ली। बीजेपी की माल्विका देवी और प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद ओडिशा के लगभग प्रत्येक सदस्य ने ‘जय जगन्नाथ’ के नारे लगाये।
राजस्थान के उदयपुर से निर्वाचित बीजेपी सदस्य मन्नालाल रावत ने भी संस्कृत में शपथ ली। बांसवाड़ा से सांसद निर्वाचित हुए भारत आदिवासी पार्टी के सदस्य राजकुमार रोत आदिवासी परिधान पहनकर आए थे।
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia