संपादक का पदनाम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे एम जे अकबर और तरुण तेजपाल, एडिटर्स गिल्ड ने किया निलंबित

महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी एम जे अकबर और तरुण तेजपाल को एडिटर्स गिल्ड ने निलंबित कर दिया है। गिल्ड ने कहा है कि जब तक इन दोनों के खिलाफ लगे आरोपों के मुकदमे खत्म नहीं हो जाते तब तक इन दोनों की सदस्यता निलंबित की जाती है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

एडिटर्स गिल्ड ने बुधवार को पत्रकार से राजनेता बने एम जे अकबर की सदस्यता निलंबित कर दी। अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। गिल्ड ने एक बयान में कहा, "सदस्यों के बहुमत ने सुझाया कि अकबर की सदस्यता निलंबित की जाए। बहुमत का विचार यह है कि अकबर की सदस्यता तब तक के लिए निलंबित कर दी जाए, जबतक की उनकी तरफ से अदालत में दाखिल मामला निष्कर्ष पर न पहुंच जाए।"

गिल्ड ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की सदस्यता भी निलंबित कर दी। तेजपाल अपनी एक कनिष्ठ सहयोगी के साथ 2013 में गोवा में दुष्कर्म करने के आरोपित हैं।

कई पूर्व महिला सहयोगियों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद अकबर ने अक्टूबर में विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। पहला आरोप पत्रकार प्रिया रमानी ने लगाया था, जिनके खिलाफ अकबर ने अदालत में मानहानि का एक मामला दाखिल किया है।अकबर पर अमेरिका स्थित पत्रकार पल्लवी गोगोई ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia