#मोदी घोटाला LIVE : नीरव मोदी ने अपने सभी कर्मचारियों को बरखास्त किया, पीएनबी ने किया 18 हजार कर्मचारियों का तबादला

प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि गीतांजलि ज्वैलर्स के शोरूम से जो गहने जब्त हुए, उनमें जड़े हीरे नकली हैं। ऐसे में जब्त ज्वैलरी ईडी के मुंबई हेडक्वार्टर में इकट्ठी की जाएगी, और उसकी जांच होगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

21 Feb 2018, 6:46 PM

विपुल अंबानी 5 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेजे गए

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले में गिरफ्तार नीरव मोदी की फायस्टार डायमंड कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी और चार दूसरे आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में रखने का आदेश दिया है।

21 Feb 2018, 5:44 PM

पीएम भ्रष्टाचार विरोधी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का यंत्र हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के विरोधी नहीं हैं, बल्कि वे खुद भ्रष्टाचार का यंत्र हैं।

21 Feb 2018, 5:31 PM

पीएनबी ने किया 18,000 कर्मचारियों का तबादला

महाघोटाला सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने करीब 18,000 कर्मचारियों का तबादला किया है। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स ने दावा किया है कि एक साथ इतने कर्मचारियों का तबादला चौंकाने वाला है। गौरतलब है कि सीवीसी यानी केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सभी बैंकों से ऐसे सभी कर्मचारियों का तबादला करने को कहा था जो एक ही जगह पर पिछले पांच साल या ज्यादा वक्त से काम कर रहे हैं।


21 Feb 2018, 5:21 PM

नीरव मोदी ने अपने सभी कर्मचारियों को बरखास्त किया

खबर है कि नीरव मोदी ने अपनी कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बरखास्त कर दिया है। सीएनबीसी टीवी18 की खबर के मुताबिक मोदी ने अपने कारोबार के सभी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को कहा है कि वे फरवरी के अंत तक रिलीविंग लेटर्स हासिल कर लें, क्योंकि कंपनी भारत में अपना सारा कारोबार बंद कर रही है। उसने लिखा है कि आने वाला समय अनिश्चित नजर आता है और इस मामले में जांच पड़ताल निष्पक्ष होने की संभावना नहीं है। उसने लिखा है कि जिस तेजी से कार्यवाही हो रही है उससे उसे शक होता है।

21 Feb 2018, 12:54 PM

पीएनबी घोटाले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 16 मार्च तक टली

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई को 16 मार्च तक के लिए टाल दिया है, जिसमें पीएनबी महाघोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की बात कही गई थी। याचिका में कोर्ट से इस मामले में फौरन दखल देने की अपील थी। याचिका को एक वकील विनीत ढांडा ने दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि यह देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है। याचिका में नीरव मोदी को दो महीने के भीतर देश वापस लाने के उपाय करने की भी अपील थी।

केंद्र सरकार ने नीरव मोदी के देश वापस लाने की याचिका का सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया था।


21 Feb 2018, 11:30 AM

पीएनबी घोटाले के लिए आरबीआई को जिम्मेदार ठहराना गलत : नारायणमूर्ति

इंफोसिस के संस्थापक एन नारायणमूर्ति ने कहा है कि पीएनबी घोटाले के लिए रिजर्व बैंक को जिम्मेदार ठहराना गलत है। यह तो पूरी तरह बैंक प्रबंधन का मामला है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस घोटाले पर पहली बार बोलते हुए कहा था कि बैंकों की कार्य प्रणाली पर नजर रखने वाली एजेंसियों की भी जिम्मेदारी है। उनका इशारा रिजर्व बैंक की तरफ था

21 Feb 2018, 10:14 AM

घोटाले पर जागा रिजर्व बैंक, 'बैड लोन्स' और घोटालों पर बनाई कमेटी

पीएनबी में महाघोटाला उजागर होने के बाद रिजर्व बैंक ने ‘बैड लोन्स’ और घोटालों की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई है। यह समिति इस तरह के सारे मामलों की जांच करेगी। समिति की अध्यक्षता वाई एच मलेगम करेंगे। साथ ही आरबीआई ने स्विफ्ट सिस्टम को मजबूत करने को भी कहा है।

#मोदी घोटाला LIVE : नीरव मोदी ने अपने सभी कर्मचारियों को बरखास्त किया, पीएनबी ने किया 18 हजार कर्मचारियों का तबादला

21 Feb 2018, 10:04 AM

पीएनबी की ब्रैडी ब्रांच का पूर्व ब्रांच हेड गिरफ्तार

सीबीआई ने 11,500 करोड़ के महाघोटाले के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई में ब्रैडी ब्रांच के पूर्व हेड राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया है। जिंदल 2009 से 2011 तक इस ब्रांच के हेड थे।

21 Feb 2018, 9:57 AM

इस तरह हुआ प्रवर्तन निदेशालय को शक

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में टीम को ऐसे दस्तावेज मिले जिनसे पता चलता है कि नीरव मोदी की कंपनी की लैब में हीरे बनाने वाली यानी नकली हीरे बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी रियो टिंटो के साथ साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी में उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर नकली हीरे बनाए जाते हैं। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियां इन्हीं हीरों को आभूषणों में जड़कर बेहद ऊंची कीमत पर बेचते थे।


21 Feb 2018, 9:53 AM

नए सिरे से होगा बरामद ज्वैलरी का 'वेल्युएशन"

सूत्रों के मुताबिक गीतांजलि ज्वैलर्स के शोरूम से बरामद ज्वेलरी को फिलहाल पुलिस थानों में जमा कराया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ के रायपुर में जो ज्वेलरी मिली है उसके नकली होने पर शक है। सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर टीम बरामदगी की जो रिपोर्ट भेजी है उसमें साफ कहा गया है कि बहुत से आभूषणों में जड़े हीरे नकली हो सकते हैं। ऐसे में अब इन आभूषणों का नए सिरे से वैल्युएशन कराया जाएगा

21 Feb 2018, 9:42 AM

कहीं नकली तो नहीं गीतांजलि से बरामद ज्वेलरी

एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि देशभर से गीतांजलि ज्वैलर्स के शोरूम से जो गहने जब्त हुए, उनमें जड़े हीरे टेस्टलैब में बने हुए हैं यानी नकली हैं। ईडी ने छत्तीसगढ़ समेत सभी रीजनल टीमों को निर्देश दिए हैं कि छापेमारी में हीरे की जो भी ज्वैलरी पकड़ी जा रही है, उसे सुरक्षित रखें। देशभर से जब्त हुई ज्वैलरी ईडी के मुंबई हेडक्वार्टर में इकट्ठी की जाएगी, हीरों की जांच वहीं होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia