मोटेरा में महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद,आतंकवाद, क्रिकेट समेत इन मुद्दों पर बोले ट्रंप, जानें किस पर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में फिल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेट जगत और भारत के तमाम त्योहारों और जगहों का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि भारत आज अपने लोगों में विश्वास जताता है, जो कि अमेरिका और हिंदुस्तान को एक जैसा बनाता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारतीय दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। यहां साबरमती आश्रम जाने के बाद उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडिय में ट्रंप ने ‘नमस्ते-नमस्ते’ के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, “अमेरिका भारत का वफादार दोस्त बना रहेगा। मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है। शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपने अमेरिकी लोगों का बहुत बड़ा सम्मान किया है।”

ट्रंप ने आगे कहा, “आपकी मेहमाननवाजी के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। पीएम मोदी का जीवन इस राष्ट्र के लिए असीम वचन को दिखाता है। जब वह एक युवा थे, तो उन्होंने एक कैफेटेरिया (चाय की दुकान) में काम किया था। हर कोई उससे प्यार करता है लेकिन मैं आपको बताऊंगा, वह बहुत सख्त है। आज, वह जबरदस्त रूप से सफल है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में फिल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेट जगत और भारत के तमाम त्योहारों और जगहों का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि भारत आज अपने लोगों में विश्वास जताता है, जो कि अमेरिका और हिंदुस्तान को एक जैसा बनाता है। अमेरिका और भारत में कई समानता हैं, जिसमें हर व्यक्ति को एक समान माना गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी का भी जिक्र किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में अपने भाषण में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। कोहली और सचिन का नाम लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘दुनियाभर के लोग बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं। आप महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को चीयर करते हैं जो आपको विशाल बनाता है।’ ट्रंप ने कहा कि भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए हैं जो दुनिया के लिए हीरो हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में बॉलीवुड का भी जिक्र किया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने स्पीच में कहा कि भारतीय सिनेमा का आकार बहुत बड़ा है। यहां हर साल लगभग दो हजार फिल्में बनती हैं। यहां की फिल्मों में भांगड़ा और म्यूजिक बेहतरीन होता है। उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले की भी तारीफ की।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान होली, दिवाली जैसे त्योहारों का जिक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में आज हिंदु, जैन, मुस्लिम, सिख समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं बोली जाती हैं। फिर भी यहां देश में एक शक्ति की तरह लोग रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने वहां के विकास में बड़ा रोल निभाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत-अमेरिका आज दोस्ती के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। मैंने और मेलानिया ने आज महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया, जहां पर गांधी ने नमक आंदोलन की शुरुआत की।

ट्रंप ने इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच होने वाले डिफेंस डील के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कल मैं पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करूंगा, जिसमें हम कई डील पर बात करेंगे। भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हम भारत को जल्द ही सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देंगे।


डोनाल्ड ट्रंप बोले कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है। पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गंगा, गोल्डन टेंपल, जामा मस्जिद समेत कई बड़े ऐतिहासिक इमारतों का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि भारत को प्रकृति का भी आशीर्वाद प्राप्त है। इतना ही नहीं, दुनियाभर से लोग यहां गोवा घुमने आते हैं। ट्रंप ने कहा कि हिंदुस्तान की असली शक्ति यहां के 130 करोड़ लोग हैं, जो इस देश की शान हैं।

बता दें कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, डोनॉल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहे। मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब एक लाख लोग मौजूद रहे। मोटेरा स्टेडियम में दो मजबूत राष्ट्रों के प्रमुख के मौजूदगी में दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने नमस्ते ट्रंप का नारा लगाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia