मोदी जी जितना चाहे जोर लगा लें, इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकारः राहुल गांधी
गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि मोदी जी चाहे जितना दम लगा लें, इस बार गुजरात में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नवसृजन यात्रा के तहत दक्षिणी गुजरात का दौरा शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया। गुजरात दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने पारदी में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा, मोदी जी चाहे जितना दम लगा लें, इस बार गुजरात में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के आने से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ उल्टे इस सरकार ने सारा पैसा चंद उद्योगपतियों को दे दिया। सभा में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज मोदी जी के पास बहुत ताकत है, लेकिन उनके पास सच्चाई नहीं है।
इससे पहले नवसारी में ही राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात किया और यात्रा में भी शामिल हुए। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की मांगों पर चर्चा हुई। जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच की 90 फीसदी मांगें मानते हुए उन्हें पार्टी घोषणापत्र में जोड़ने का आश्वासन दिया। इस बारे में जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से मिला, उन्होंने हमारी 90 फीसदी मांगों को संवैधानिक अधिकार बताते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र में जोड़ने का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार के दिन कई जगहों पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, गुजरात का सच और बीजेपी का सच दो अलग-अलग चीजें हैं। बीजेपी का सच सूट-बूट वालों से दोस्ती है। बेरोजगारी, किसानों का दर्द, महंगी शिक्षा, भ्रष्टाचार, पाटीदार युवाओं और उना के दलितों पर बरसने वाली लाठी गुजरात का सच है, जिससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। अपने संबोधन में महाभारत का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि लड़ाई से पहले दुर्योधन की अर्जुन और कृष्णजी से मुलाकात हुई थी। तब कृष्ण जी ने प्रस्ताव रखा था कि लड़ाई नहीं होनी चाहिए, बस पांडवों को पांच गांव दे दिया जाए। लेकिन दुर्योधन के पास ताकत थी, पैसा था, जिसके घमंड में उन्होंने कहा कि मैं पांडवों को सुई की नोंक के बराबर भी जमीन नहीं दूंगा। राहुल ने कहा कि गुजरात चुनाव में भी ऐसी ही स्थिति।
इससे पहले गुरुवार की शाम राहुल गांधी ने वलसाड के नाना पोंधा में आक्रोश रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी जी के पास पुलिस है, सेना है। उनकी गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और केंद्र में सरकार है। मेरे पास सिर्फ सच्चाई है और कुछ नहीं है।’
वापी के सर्किट हाउस में ठहरे राहुल रात को एक स्थानीय रेस्तरां में खाना खाने पहुंच गए। उन्होंने वहां आम लोगों के बीच ही बैठकर काठियावाड़ी खाने का लुत्फ उठाया। उनके साथ कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, अहमद पटेल और राज्य के कई नेता मौजूद थे। राहुल गांधी को इस तरह अपने करीब देखकर रेस्तरां में बैठे लोग आश्चर्यचकित रह गए और उनका वीडियो बनाने लगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष को रेस्तरां का खाना बहुत पसंद आया। खाने के बाद उन्होंने रेस्तरां के कुक और उसके परिवार से भी मुलाकात की।
इससे पहले अपनी यात्रा के पहले दिन वडोदरा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने किसानों की खराब हालत और चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मोदी के 'गुजरात मॉडल' पर निशाना साधा। उन्होंने टाटा के नैनो प्रोजेक्ट पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मोदी सरकार पर आम आदमी के हितों की कीमत पर चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी ने सड़क पर चलते हुए नैनो को देखा है। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में यह गाड़ी कहीं नहीं दिखाई देती है। जबकि इन लोगों की सरकार ने नैनो के लिए 33,000 करोड़ रुपये का कर्ज तकरीबन फ्री में दे दिया। इसके अलावा किसानों से जमीन लिया गया, पानी लिया गया लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला।’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia