डीएमके प्रमुख करुणानिधि की हालत गंभीर, देर रात चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया

तमिल राजनीति के कद्दावर नेता और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अभी तक घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम – डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधी की हालत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई। वे काफी लम्बे समय से बीमार हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके पुत्र और डीएमके की कमान संभाल रहे कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन, बेटी एम कनिमोझी और उनके निजी डॉक्टर डॉ गोपाल उनके घर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शहर के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करुणानिधि के निजी फिजिशियन डॉ गोपाल का कहना है कि, “एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' उन्होंने बताया कि करुणानिधि की स्थिति गंभीर है और उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। करुणानिधि की हालत गंभीर होने ने की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं।

इससे पहले शुक्रवार शाम को एम के स्टालिन ने उनकी तबीयत बिगड़ने की बात को अफवाह करार दिया था। एक बयान जारी कर स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्तओं से अपील की थी कि वह करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा था कि करुणानिधि की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और बुखार एवं इन्फेक्शन कम हुआ है। अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि सूबे के पूर्व सीएम के वृद्धावस्था से संबंधित समस्याएं हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia