उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- मानसिक रोगी हैं CAA-NRC का विरोध कर रहे लोग

मौर्य ने कहा, ‘‘वे इसे ऐसे दिखा रहे हैं कि यह कानून नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि वे जानकर अनजान बन रहे हैं या फिर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें अच्छे डॉक्टर से मिलकर भली प्रकार से अपना इलाज कराना चाहिए।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में NRC और CAA का विरोध कर रहे लोगों को लेकर बीजेपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान दिया है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों को मानसिक रोगी बताते हुए कहा कि उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की जरुरत है।

रविवार को ब्रज में विकास कार्यों की समीक्षा और बांके बिहारी समेत वहां के अन्य मंदिरों और आश्रमों में दर्शन करने के लिए पहुंचे मौर्य ने वृन्दावन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘CAA का विरोध करने वाले सब कुछ जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं, या फिर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके लिए उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए।”


दिल्ली और लखनऊ में महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, वे सब कुछ जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि, सब जानते हैं कि यह कानून नागरिकता छीनने का नहीं, नागरिकता देने के संबंध में बनाया गया है।’’

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे इसे ऐसे दिखा रहे हैं कि यह कानून नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि वे जानकर अनजान बन रहे हैं या फिर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए और भली प्रकार से इलाज कराना चाहिए।’’


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से लगातार CAA-NRC के खिलाफ रात दिन लोगों का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में इलाके की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं। इसके अलावा दिल्ली के तुर्कमान गेट, जाफराबाद, खुरेजी और अन्य कई इलाकों में महिलाएं CAA के खिलाफ सड़कों पर बैठी हुई हैं। दिल्ली की तरह लखनऊ के घंटा घर पर भी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia