महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले BJP में बगावत, विधायक समेत 6 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, रैली निकालकर किया विरोध
BJP और शिवसेना में सीटों के बंटवारे में कुछ सीटों की अदला-बदली भी हुई है। BJP ने शिवसेना को एरोली की सीट के बदले कल्याण वेस्ट की सीट दे दी। यह बात BJP के 6 पार्षदों को नागवार गुजरी और उन्होंने पार्टी विधायक नरेंद्र पवार के साथ इस्तीफा दे दिया।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी में पहले से ही तकरार चल रही थी। अब कुछ विधायकों की सीट शिवसेना के खाते में जाने से पार्टी में आंतरिक कलह पनपती नजर आरही है। कल्याण वेस्ट की बीजेपी सीट शिवसेना में जाने से नाराज पार्टी के 6 पार्षदों ने बीजेपी से स्तीफा दे दिया है।
दरअसल बीजेपी और शिवसेना में सीटों के बंटवारे में कुछ सीटों की अदला-बदली भी हुई है। बीजेपी ने शिवसेना को एरोली की सीट के बदले कल्याण वेस्ट की सीट शिवसेना को दे दी। यह बात बीजेपी के 6 पार्षदों को नागवार गुजरी और उन्होंने पार्टी विधायक नरेंद्र पवार के साथ इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा इन सभी लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव से दूरी बनाए रखने का भी फैसला किया है।
हालांकि इस सीट के लिए शिवसेना ने अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है। पार्टी में आंतरिक कलह को लेकर शिवसेना के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताते हुए कहा कि जल्द ही यह नाराजगी और बगावत खत्म हो जाएगी और एक बार फिर से गठबंधन की जीत होगी।
बीजेपी के फैसले से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी के बड़े नेताओं पर जमकर निशान साधा। कल्याण में बीजेपी की खराब हालत के लिए उन्होंने पार्टी के आला नेताओं को ज़िम्मेदार ठहराया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक नरेंद्र पवार से निर्दलीय लड़ने का आग्रह किया।
बता दें कि मुक्ताई नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से को भी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। जिससे नाराज विधायक भी बगावत पर उतर आए हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम न होने के बावजूद भी खड़से ने इसी सीट से अपना नामांकन भर दिया। बीजेपी ने इस बार खड़से के अलावा 12 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia