चुनाव आयोग के प्रतिबन्ध के बावजूद मंदिरों और दलितों के घरों में घूम रहे योगी आदित्यनाथ

चुनाव आयोग ने अचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव प्रचार करने पर 3 दिन तक प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद भी वे मंदिरों के दर्शन करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा योगी ने दलितों के घर रुक उनसे बात भी की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आचार संहिता लागू होने के बावजूद चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के अली-बजरंगबली वाले बयान को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को अगले 3 दिन तक उनके द्वारा चुनाव का प्रचार प्रसार किये जाने पर प्रतिबन्ध लगाया था। लेकिन चुनाव आयोग की सख्ती को नजरंदाज करते हुए आदित्यनाथ ने इसका एक दूसरा रास्ता निकाल लिया, जिसके जरिये वे खुलेआम चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी प्रतिबन्ध के बाद भी मंदिरों के दर्शन करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा वे दलित लोगों के घर ठहर कर उनसे बात कर रहे हैं।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है और ऐसे में योगी अयोध्या के हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं योगी इस दौरान महावीर नाम के एक दलित के घर लगभग आधे घंटे तक रुके। दलित महावीर ने संवाददाताओं को बताया कि योगी जी ने उसके परिवार से उनके दैनिक जीवन के बारे में बातें की।

इस पर राम मंदिर के एक पुजारी सत्येंद्र दास के ने कहा, ‘इस बाबत अयोध्या के राम लला मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा, “मंदिरों में जाकर, वह (योगी) साफतौर से बीजेपी के पक्ष में एक संदेश भेज रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि चुनाव आयोग उनके चुनाव प्रचार अभियान को आसानी से नहीं रोक सकता। राम मंदिर का दौरा करना अपने आप में एक राजनीतिक कदम है। इसके बाद वह एक दलित के घर गए थे, ताकि संकेत मिले कि भाजपा छुआछूत में विश्वास नहीं करती है।”

सीएम योगी पर प्रतिबन्ध के बावजूद इस तरह से मंदिरों के दर्शन करने को लेकर उठे सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि कोई भी उन्हें (आदित्यनाथ को) धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां करने से नहीं रोक सकता है। सीएम चुनाव आयोग के आदेश का पालन कर रहे हैं।

बता दें कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे तक प्रतिबन्ध लगाया था। जिसके बावजूद 17 अप्रैल को निजी दौरे के तहत योगी अयोध्या पहुंचे और वहां बलरामपुर में एक मंदिर के दर्शन किए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia