'लोकतंत्र और संविधान खतरे में, देश में आपातकाल जैसे हालात', मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसकी ऐसी रणनीति कभी सफल नहीं होगी।
कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश में 'अघोषित आपातकाल' जैसे हालात हैं और उसने पार्टी के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाने तथा विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा भी की।
कांग्रेस प्रवक्ता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है और लोकतंत्र तथा संविधान खतरे में है। विपक्षी दलों के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई जा रही है, उनकी आवाज दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसकी ऐसी रणनीति कभी सफल नहीं होगी।
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में देश के सामने जो 'दृष्टिकोण पत्र' पेश किया था, वह उसमें से एक भी वादा पूरा करने में विफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि न किसानों की आय दोगुनी हुई, न हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला और न विदेश से काला धन लाया गया।
राठौड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी को चुनावी बॉण्ड के जरिए 12,145 करोड़ रुपये मिले, और वह इस धनराशि को तब तक छुपाने की कोशिश कर रही थी जब तक कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बॉण्ड के विवरण का खुलासा नहीं करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई में कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है और आगामी लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने से देश को एक नयी दिशा मिलेगी।
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनसे पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को भी केंद्र सरकार की ज्यादती करार दिया।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia