खराब मौसम के बीच फंसी दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट, डर से कांपे लोग, देखें वायरल वीडियो

एयरलाइन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ''इंडिगो की दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उड़ान 6ई6125 को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी परिचालन प्रोटोकॉल का पालन किया और उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित उतरी।''

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का एक विमान सोमवार को खराब मौसम में फंस गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में लोगों का डर साफ देखा जा सकता है। सोमवार को इंडिगो की उड़ान 6ई6125 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम 5:25 बजे रवाना हुई थी। भारी बारिश के चलते इसे मुसीबत का सामना करना पड़ा़।

वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग विमान के हिलने से काफी परेशान हैं। ऐसे में कई लोगों को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।


एयरलाइन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ''इंडिगो की दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उड़ान 6ई6125 को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने सभी परिचालन प्रोटोकॉल का पालन किया और उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित उतरी।''

इसमें कहा गया, ''खराब मौसम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia