दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन दरगाह फिर बंद, कोरोना के कारण दरगाह कमेटी ने लिया फैसला

दिल्ली हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह एक बार फिर आम लोगों के लिए बंद हो गई हैं। दरगाह कमिटी की ओर से कोविड 19 के चलते ये फैसला लिया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह एक बार फिर आम लोगों के लिए बंद हो गई हैं। दरगाह कमिटी की ओर से कोविड 19 के चलते ये फैसला लिया गया है। दरगाह कमिटी ने एहतियातन तौर पर दरगाह को 30 सितंबर से अगले आदेश तक बंद कर दिया है।

दरगाह कमिटी ने हाल ही में की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया कि, दरगाह में लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है, जिन्हें रोकना मुश्किल है। वहीं 5 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन औलिया का जन्मदिन भी है। ऐसे में कयास लगाए गए कि उन दिन दरगाह में भारी भीड़ उमड़ सकती है और ज्यादा भीड़ कोरोना के फैलने की वजह बन सकती है।

दरगाह कमिटी के अध्यक्ष फरीद निजामी ने आईएएनएस को बताया, दरगाह आम लोगों के खोल दी गई थी, लेकिन सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस बड़े अजीब है कि आप दरगाह खोल दें, लेकिन श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे।


5 अक्टूबर की रात हजरत निजामुद्दीन औलिया का जन्मदिन भी है। शुक्रवार और रविवार तक बेहद भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसके बाद दरगाह कमिटी ने फैसला लिया कि अगले आदेशो तक दरगाह को बंद कर दिया जाए।

जन्मदिन के मौके पर दरगाह पर कव्वाली होती है, जो पूरी रात चलती है। ऐसे में लोग और आएंगे जिससे कोरोना नियमों को लागू कराना मुश्किल होगा। इसलिए अब रस्में दरगाह के लोग पूरा करेंगे और आम नागरिकों को आने की इजाजत नहीं होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia