कैप्‍टन अमरिंदर का ऐलान- पंजाब में कल से हटेगा कर्फ्यू, लागू होगा राहत वाला लाॅकडाउन  

कोरोना वायरस के कारण पंजाब में 55 दिनों से जारी कर्फ्यू 18 मई, सोमवार यानी कल से खुल जाएगा, लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि पंजाब पहला राज्य था जिसने देशव्यापी लॉकडाउन से पहले अपने यहां कर्फ्यू लागू कर दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के कारण पंजाब में 55 दिनों से जारी कर्फ्यू 18 मई, सोमवार यानी कल से खुल जाएगा, लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि पंजाब पहला राज्य था जिसने देशव्यापी लॉकडाउन से पहले अपने यहां कर्फ्यू लागू कर दिया था। ऐसा कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थिति की वजह से किया गया था। अब कोरोना वायरस के मरीजों में कमी आ रही है और लोग बड़ी तादाद में सेहतमंद हो रहे हैं, तो सरकार ने कर्फ्यू हटाकर जिंदगी को सामान्य पटरी पर लाने का फैसला किया है।

कर्फ्यू ने पंजाब के जनजीवन को पूरी तरह ठप्प कर दिया था। लोग पूरी तरह घरों में कैद होकर रह गए थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक 55 दिन के कर्फ्यू और लॉकडाउन ने सूबे की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है। तमाम व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियां एक दम से बंद हो गई। प्राइवेट सेक्टर को कर्फ्यू के कारण खरबों रुपए का नुकसान हुआ और इससे उभरने के लिए उसे लंबा अरसा लगेगा। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी कार्रवाई भी जरूरी थी।


कर्फ्यू के बाद पंजाब के कस्बों-गांवों तक में कारोबार बंद हो गए थे। लुधियाना, अमृतसर और जालंधर की दिन-रात चलने वाली फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों की रफ्तार पहली बार इस मानिंद रुकी। उन पर ताले लटक गए। अब कर्फ्यू खोले जाने की घोषणा ने अवाम को काफी राहत पहुंचाई है और खौफ की मानसिकता से भी किसी हद तक मुक्ति मिल रही है। बेशक लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन लोगों का मानना है कि हालात में तेजी से सुधार हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार ने कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। फेसबुक पर लोगों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 18 मई से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया जाएगा लेकिन फिलहाल कंटेनमेंट (रोगग्रस्त) जोन को पूरी तरह सील रखा जाएगा। फिलहाल शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होगी और कुछ शर्तों के साथ ऑटो भी चलाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए सुझावों में उन्होंने राष्ट्रीय लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की सिफारिश की है। इस दौरान आम लोगों के लिए रियायतें बढ़ाने के लिए भी कहा है। अब देश में ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन की बजाए शहरों को कंटेनमेंट और नॉन कंटेनमेंट जोन में बांटा जाना चाहिए। इससे किसी एक छोटे क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रभाव होने के चलते पूरा शहर या जिला बंद करने की नौबत नहीं आएगी। ऐसे क्षेत्रों में व्यावसायिक और औद्योगिक गतिविधियां चलाई जा सकेंगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से रेल और हवाई सेवा शुरू करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि 18 मई को कर्फ्यू खुलने के बाद दूसरे राज्य से आने वालों को ई-पास जरूरी नहीं होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुताबिक हालांकि आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों से 60 हजार और विदेश से 20 हजार पंजाबियों की वापसी होनी है और इसके चलते कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा हो सकता है। मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया है कि इस संकटकाल में भी केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार गैर बीजेपी राज्यों से भेदभाव बरत रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia