धार्मिक संस्थान,मंदिर-मस्जिद और चर्च-गुरुद्वारों के नाम प्रियंका गांधी का पत्र, जानें क्या कहा
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या में लागातर वृद्धि हो रही है। इसी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक अपील की है। अपील सभी मंदिर-मस्जिद और चर्च-गुरुद्वारों से की गई है।
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या में लागातर वृद्धि हो रही है। इसी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक अपील की है। अपील सभी मंदिर-मस्जिद और चर्च-गुरुद्वारों से की गई है। अपील बेहद ही भावनात्मक है। अपील में शहर छोड़कर जाने वालों और भूखे-जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा गया है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद लेने के लिए भी कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह लड़ाई हम एक-दूसरे की मदद से ही जीत सकते हैं।
प्रियंका गांधी ने प्रमुख धार्मिक संस्थानों को भेजा पत्र
कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारा देश कोरोना महामारी के भयानक संकट से गुजर रहा है। यह जनता पर विपत्ति का पहाड़ टूटने जैसा है। देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों को भूखे-प्यासे लौट रहे हैं। लोगों की नौकरियों छूट रहीं हैं। मजदूरों के काम बंद हो गए हैं। ठेले, खोमचे वालों की रोजी-रोटी ठप्प हो गई है।
हालात यह हैं कि कई जगह लोग दाने-पानी को तरस रहे हैं। बीमार-बुजुर्ग लोगों के पास दवा नहीं पहुंच रही है। बच्चे भूख से परेशान हो रहे हैं। जगह-जगह से मुझे रोज दर्दनाक तस्वीरें और खबरें मिल रहीं हैं। उन्होंने पत्र में अपील करते हुए कहा है कि आप और आपकी संस्थाएं सैकड़ों-हजारों वर्षों से इंसानियत की सेवा कर रही हैं और नेकी का रास्ता दिखा रही हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य और सवाब है। आपसे हम सबको प्रेरणा मिलती है।
अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने अपने पत्र में अपील करते हुए लिखा है कि मैंने उत्तर प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की वॉलेंटियर टीम ‘कांग्रेस के सिपाही’ बनवाकर उन्हें जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है। हमारे साथी अपनी इसमें मदद कर रहे हैं। प्रियंका गांधी ने गुज़ारिश करते हुए पत्र के आखिर में लिखा है कि यदि आपको आपके जनसेवा के कार्यों में वॉलेंटियर्स की जरूरत है तो आप हमारी जिला टीम से संपर्क कर सकते हैं।
सांझी रसोई चलाने से लेकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के काम में हमारे साथी आपकी मदद करने को हर वक्त तैयार हैं। कोरोना आपदा में राहत और बचाव कार्यों से जुड़े दूसरे कामों में भी यह आपके साथ हर तरह के सहयोग को तैयार रहेंगे। मुझे उम्मीद नहीं विश्वास है कि इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करेंगे और कोरोना महामारी से देश की जनता का रक्षा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress Party
- Congress Worker
- Congress General Secretary Priyanka Gandhi
- Corona ACTIVE CASES
- 2020 Corona Virus
- 21 Day Lockdown
- COVID19
- Religious Institution