मोहम्मद शमी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, 15 दिन के अंदर देनी होगी हाजिरी

क्रिकेटर मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां से बीते एक साल से विवाद चल रहा है। इसको लेकर आए दिन दोनों ही ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते रहे हैं। पत्नि की शिकायत पर शमी के खिलाफ आईपीसी की 7 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद के खिलाफ शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा मामले में कोलकाता की अलीपुर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने शमी को 15 दिन के अंदर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। हसीन जहां ने पिछले साल शमी पर मारपीट और घरेलू हिंसा जैसे कई आरोप लगाए थे।

गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ कोलकाता कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि 15 दिन के अंदर कोर्ट में हाजिर न होने की स्थिति में शमी को गिरफ्तार कर लिया जाए। फिलहाल शमी वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

इसी साल अप्रैल में हसीन जहां अपनी बेटी को लेकर अचानक से शमी के अमरोहा स्थित घर में घुस गई थीं। जिसके बाद उनके देवर और सास से उनकी काफी बहस हुई थी। इस बीच अमरोहा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में हसीन जहां को गिरफ्तार किया था।


बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां से बीते एक साल से विवाद चल रहा है। इसको लेकर आए दिन दोनों ही ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते रहे हैं। पत्नि की शिकायत पर शमी के खिलाफ आईपीसी की 7 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस बीच हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए उनके सालाना कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया था। हालांकि बाद में बोर्ड ने मैच फिक्सिंग मामले में उन्हें क्लीन दी थी। फिलहाल मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Sep 2019, 7:31 PM