LIVE: त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी को बहुमत, मेघालय में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
त्रिपुरा और नागालैंड के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है। वहीं मेघालय में कांग्रेस का जनाधार घट जरूर गया है, लेकिन वह अब भी सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी
त्रिपुरा बीजेपी की टीम सबसे छोटी आयु की: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास आंकड़े नहीं हैं। लेकिन, त्रिपुरा की बीजेपी की टीम सबसे छोटी आयु की टीम है। पीएम ने कहा कि कुछ उम्मीदवार ऐसे थे जिनका हमने बर्थ सर्टिफिकेट चेक किया।
शून्य से शिखर तक की यात्रा हमने तय की है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के राजनीतिक विश्लेषकों को यह समझना होगा कि शून्य से शिखर तक की यात्रा हमने तय की है। उन्होंने आगे कहा, सूरज जब ढलता है तो लाल रंग का होता है और जब उदय होता है तो केसरिया रंग लेकर उभरता है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहादत दी है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि गरीब से गरीब व्यक्ति ने भी चोट का जवाब वोट से दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, जितना अपने कार्यकर्ता को खोने की पीड़ा हमें थी उतनी ही त्रिपुरा के प्रत्येक व्यक्ति को थी। पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत मैं पार्टी के शहीदों को समर्पित करता हूं।
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी अजान की वजह से दो मिनट के लिए रुके।
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चुनावी नतीजों के बाद दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
त्रिपुरा में जीत बताती है कि नॉर्थ-ईस्ट की जनता को शांति चाहिए: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि त्रिपुरा के भाई-बहनों को बीजेपी को विशाल समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह मोदी के विकास की राजनीति और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता की जीत है।
हम बीजेपी के साथ आगे बढ़ने को तैयार: नगालैंड के मुख्यमंत्री
नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव के बाद गठबंधन के लिए आगे आती है तो सत्तारूढ़ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) पार्टी बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है।
वामपंथ को वैचारिकी और धरातल दोनों स्तर पर गहन चिंतन करना होगा: कुमार विश्वास
बीजेपी और क्षेत्रीय दलों को बधाई देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा, “वामपंथ को वैचारिकी और धरातल दोनों स्तर पर गहन चिंतन करना होगा। साथ ही भारतीय सांस्कृतिक चेतना के अंधविरोध की प्रवृति को त्यागना होगा। हर विचार का जीवित रहना आवश्यक है।”
त्रिपुरा में जीत, शून्य से शिखर तक का सफर : पीएम मोदी
त्रिपुरा में बीजेपी को मिली शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “यह शून्य से शिखर तक का बड़ा सफर है। यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा वहां वर्षों तक किए मेहनत का नतीजा है।”
बीजेपी ने धन और बल का इस्तेमाल किया: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी
त्रिपुरा में हार के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा, “बीजेपी ने एंटी लेफ्ट मतदाताओं को मजबूत करने में सक्षम हुआ। बीजेपी ने धन और बल का इस्तेमाल किया।”
नागालैंड और त्रिपुरा में हमें बहुत काम करना होगा: अहमद पटेल
वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, “मेघालय में हमारे पास स्पष्ट बहुमत है नागालैंड और त्रिपुरा में हम असफल हुए हैं, हमें उस पर काम करना होगा।”
अब वामपंथ मुक्त भारत की शुरुआत : रविशंकर प्रसाद
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बढ़त, कार्यकर्ताओं ने जश्न शुरु किया
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने अम्पाती और सोंगसाक दोनों सीटें जीतीं
मेघालय में कांग्रेस आगे, त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत की ओर
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने त्रिपुरा जीत पर दी यह प्रतिक्रिया
त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार, नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन को बढ़त, मेघालय में कांग्रेस आगे
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैण्ड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। त्रिपुरा में सभी 59 सीटों के रुझान आए हैं। वहां भारतीय जनता पार्टी गठबंधन शानदार जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है। अब तक रुझानों में बीजेपी ने 40 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि लेफ्ट सिर्फ 19 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 30 सीट पर आगे चल रहा है, एनपीएफ को 26 सीट पर बढ़त हासिल है। कांग्रेस दो व अन्य दो सीट पर आगे हैं। मेघालय में सभी 59 सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें बीजेपी 6, कांग्रेस 21, एनपीपी 17 और अन्य 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
नगालैड में कांग्रेस बहुमत की ओर, 59 में से 28 पर आगे, एनपीपी को 13 पर बढ़त
नगालैंड में कांग्रेस बहुमत हासिल करती दिख रही है। राज्य की 59 में से 28 सीटों पर कांग्रेस को पर बढ़त मिली हुई है। वहीं एनपीपी 13 सीट पर आगे है
त्रिपुरा के नतीजों को राम माधव ने क्रांतिकारी बताया
त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत की ओर, 39 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 20 पर बढ़त
त्रिपुरा में लेफ्ट का किला ढहता दिख रहा है और 20 साल में पहली बार मणिक सरकार सत्ता से बाहर जाते दिख रहे हैं। ताजा रुझाने के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 39 सीटों पर बढ़त के साथ स्पष्ट बहुमत की तरफ जाती दिख रही है। वहीं सत्तारुढ़ लेफ्ट सिर्फ 20 सीटों पर आगे है।
मेघालय में कांग्रेस 23 सीट पर आगे, एनपीपी को 15 पर बढ़त
मेघालय की कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। ताजा रुझान के मुताबिक कांग्रेस 23 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे आगे चल रही है। वहीं एनपीपी के खाते में 15 सीटें जाती दिख रही हैं। अन्य के हिस्से में भी 15 सीटें आ सकती हैं। यहां बीजेपी सिर्फ 6 सीटों पर आगे है
तीनों राज्यों के नतीजों का देश की राजनीति पर असर होगा: किरन रिजिजू
मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे
मेघालय में 57 सीटों के रुझान आए हैं जिनमें बीजेपी 7, कांग्रेस 20, एनपीपी 16 और अन्य 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
नगालैंड में एनपीएफ और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 26 सीट पर आगे है, एनपीएफ को 27 सीट पर बढ़त हासिल है। कांग्रेस दो व अन्य दो सीट पर आगे हैं।
त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने बढ़त बनाई, लेफ्ट दूसरे नंबर पर खिसका
त्रिपुरा में अब तक 59 सीटों के रुझान आए हैं। लेफ्ट 25 सीट पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी गठबंधन 32 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
त्रिपुरा में लेफ्ट, मेघालय में कांग्रेस और नगालैंड बीजेपी गठबंधन को बढ़त
त्रिपुरा में अब तक 57 सीटों के रुझान आए हैं। लेफ्ट 29 सीट पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी गठबंधन 27 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। वहीं नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 28 सीट पर आगे चल रही है, एनपीएफ को 24 सीट पर बढ़त हासिल है। अन्य दो सीट पर आगे हैं। मेघालय में 46 सीटों के रुझान आए हैं जिनमें बीजेपी 6, कांग्रेस 18, एनपीपी 13 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक मेघालय में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे
मेघालय में कांग्रेस की साध्यरानी संगमा गाम्बेगरे से आगे
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की भाभी साध्यरानी संगमा पश्चिम गारो हिल्स की गाम्बेगरे सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वे मेघालय के आबकारी मंत्री जेनिथ संगमा की पत्नी हैं।
सुबह 8 बजे शुरु होगी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में वोटों की गिनती
उत्तरपूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु होगी। त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 और मेघालय में 59 सीटें हैं। त्रिपुरा में 18 फरवरी को, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia