देश में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार, अब तक 1007 लोगों की गई जान

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना महामारी के चलते 1007 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, देश में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनी मरीजों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है। इसमें 7635 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1007 लोगों की कोरोना वयारस से जान जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1897 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 73 लोगों की मौत हो गई है।

देश के दूसरे हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने कदम बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में 60 जिले आ गए हैं। सूबे में अब तक 2053 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मंगलवार को 66 नए मरीजों का पता चला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 462 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इनमें से 7 जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एल-1 अस्पतालों में और 8 हजार बेड बढ़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेडिकल क्वारंटीन में 11725 और आइसोलेशन में 1764 लोगों को रखा गया है। सोमवार को 2900 कोरोना के सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4384 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।


मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। राज्य में मरीजों की संख्या 2387 पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 120 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2387 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 1372 हो गई है। वहीं भोपाल में 458, जबलपुर में 70, उज्जैन में 123, मुरैना में 13, खरगोन में 61, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 34, खंडवा 36, देवास 23, रतलाम 13, धार में 40, रायसेन में 45, मंदसौर नौ व आगर मालवा में 11, शाजापुर छह, सागर में पांच, ग्वालियर व श्योपुर चार-चार, अलिराजपुर में तीन व, शिवपुरी व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर, शहडोल व रीवा में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीज हैं।

बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 365 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम तक आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में और 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 365 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए 19 मामलों में गोपालगंज के 6, कैमूर के 4, जहानाबाद के 3, मुंगेर के 2 और बांका, अररिया शेखपुरा व बक्सर में 1-1 कोरोना मरीज की पहचान की गई है। कोरोना से अब तक 28 जिले प्रभावित हो चुके हैं।

राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 64 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संजय ने बताया कि मंगलवार सुबह तक राज्य में 19,790 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित जिलों में सबसे अधिक 92 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 39 व नालंदा में 35 और सीवान में 30 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बक्सर में 26, बेगूसराय में नौ, कैमूर में 18, रोहतास में 31, गया में छह, भागलपुर में पांच, गोपालगंज में 18, पूर्वी चंपारण में पांच, औरंगाबाद में सात, भोजपुर में नौ, लखीसराय में चार, मधुबनी में पांच, बांका में तीन, वैशाली में दो, नावादा, सारण, अरवल व जहानाबाद में चार-चार तथा शेखपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा एवं अररिया में एक-एक मामला सामने आया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Apr 2020, 9:08 AM