कोरोना: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर नई सूची जारी, बदल गए नियम, जानें किस लिस्ट में है आपका इलाका

उत्तर प्रदेश के 36, बिहार के 20, राजस्थान के 19, पंजाब के 15, एमपी के 19, तमिलनाडु के 24, महाराष्ट्र के 16 जिलों को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। यूपी के 20, उत्तराखंड के 10, छत्तीसगढ़ के 25, एमपी के 24 और असम के 30 जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस की रोकथा के लिए देश में जारी लॉकडाउन का दूसरा कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस बीच ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जार कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के अब अब जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई भी कोरोना का नया केस नहीं आएगा, उन्हें ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा। इससे पहले 28 दिनों में नया केस नहीं आने पर ग्रीन जोन का दर्जा मिलता था। मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया है। वहीं, 134 जिले रेड जोन और 284 जिले ऑरेंज जोन घोषित किए गए हैं।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित सभी मेट्रो शहर को रेड जोन घोषित किए गए हैं। महाराष्ट्र में 14 जिले, दिल्ली के सभी 11 जिले, तमिलनाडु के 12 जिले, यूपी के 19 जिले, पश्चिम बंगाल के 10 जिले, गुजरात और मध्य प्रदेश के 9 जिले और राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के 36, बिहार के 20, राजस्थान के 19, पंजाब के 15, मध्य प्रदेश के 19, तमिलनाडु के 24, महाराष्ट्र के 16 जिलों को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 20, उत्तराखंड के 10, छत्तीसगढ़ के 25, मध्य प्रदेश के 24, असम के 30, अरुणाचल प्रदेश के 25 और ओडिशा के 21 जिलों को ग्रीन जोन की सूची में रखा गया है।

कोरोना: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर नई सूची जारी, बदल गए नियम, जानें किस लिस्ट में है आपका इलाका

इस बीच देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्य बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35043 हो गई है। अब तक कुल 1147 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के 25007 सक्रिय केस हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 8889 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पिछले 24 के भीतर के जो आंकड़े सामने आए हैं वह चिंताजनक हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना के 1993 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 73 लोगों की मौत हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 May 2020, 10:52 AM