उत्तराखंड में कोरोना से पहली मौत, एम्स ऋषिकेश में भर्ती महिला ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी। तीन दिन पहले ही महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला नैनीताल के लालकुंआ की रहने वाली थी व एम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती थी। वह ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थी।
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक देशभर में इस वायरस से 1147 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच उत्तराखंड से भी कोरोना के कारण पहली मौत की खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित महिला (उम्र 56 साल) की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। महिला की मौत के बाद एम्स प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 1993 नए केस, 73 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 35 हजार के पार, अब तक 1147 मौतें
जानकारी के मुताबिक महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी। तीन दिन पहले ही महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला नैनीताल के लालकुंआ की रहने वाली थी व एम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती थी। वह ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थी। एम्स में हुई महिला की मौत के बारे में एम्स निदेशक रविकांत की ओर से पुष्टि की गई है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है। वहीं 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसके अलावा एम्स की कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह महिला की मौत हो गई है। शव का चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। तब तक यह कह पाना मुश्किल है कि महिला की मौत कोविड-19 के कारण हुई है या ब्रेन अटैक के कारण। वहीं, ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर यकायक बढ़ने लगे हैं। बाजपुर निवासी एक ट्रक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते रोज फिर दो लोग संक्रमित पाए गए। पिछले दो दिन के भीतर ऊधमसिंहनगर में कोरोना के तीन मामले आ चुके हैं। बता दें, प्रदेश में अब तक 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 36 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 21 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ। अमिता उप्रेती ने बताया कि बीते रोज 553 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 551 की रिपोर्ट निगेटिव व दो केस पॉजिटिव हैं। कोरोना संक्रमित दोनों युवक सोमेश्वर, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। बताया कि बुधवार को बाहर से आए कुल पांच लोगों को रामपुर बार्डर पर रोका गया था। यह सभी श्रमिक हैं और अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार यह लोग महाराष्ट्र व दिल्ली से वापस घर लौट रहे थे। बाहर से आने के कारण पुलिस ने इन्हें जिला अस्पताल स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया था, जहां से इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
देशभर की बात करें तो भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 35 हजार 43 हो गई है, जिसमें 8 हजार 889 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक एक हजार 147 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। देश में अब 25 हजार 7 एक्टिव केस हैं।
इसे भी पढ़ें- 70 दिनों बाद शर्तों के साथ खुली चीन में कीड़ों की मार्केट, इसी बाजार से जताई जा चुकी है वायरस फैलने की आशंका
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia