मातोश्री के पास कोरोना: CM उद्धव के 150 स्टाफ का होगा कोरोना टेस्ट, बदली गई पूरे परिवार की सुरक्षा 

मातोश्री की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ जवानों को एहतियातन इलाके से हटा दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना का असर अगर सबसे ज्यादा किसी राज्य में हुआ है तो वो महाराष्ट्रा है। यहां अबतक 700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। जबकि मौत भी इसी राज्य में सबसे ज्यादा हुई है। अब तक कोरोना वायरस से राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 45 के पार पहुंच चुका है। क्या आम।।क्या खास हर कोई इस महामारी से डरा हुआ है।

CM उद्धव के 150 स्टाफ का होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र के सत्ता पर काबिज ठाकरे परिवार भी सहमा हुआ है। इसकी वजह बांद्रा के कलानगर इलाके में मातोश्री के पास एक चाय बेचने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। डर की शुरूआत तब हुई जब पता लगा कि इस दुकान पर उद्धव के घर पर काम करने वाले स्टाफ भी जाते थे। बताया जा रहा है कि अब सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों के लिए काम करने वाले 150 से अधिक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सभी के नमूनों को ले लिया गया है। इसके साथ ही मातोश्री के करीब के पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। साथ ही इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया। महिला के संपर्क में आए लोगों की भी तलाश की जा रही है। इसके अलावा मातोश्री की सुरक्षा में मौजूद करीब 170 पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ जवानों को एहतियातन इलाके से हटा दिया गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, मातोश्री के ठीक सामने चाय बेचने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। बांद्रा के कलानगर इलाके में इस महिला की दुकान पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आने वाले आम मुंबईकर भी आते- जाते थे। इसके अलावा मातोश्री की सुरक्षा में लगे मुंबई पुलिस के जवान भी चाय पीने आते जाते थे। ऐसे में चिंता इस बात की है कि चाय की दुकान के जरिए कोरोना वायरस कहीं कुछ और लोगों तक ना पहुंच गया हो।

खबर मिलते ही आनन-फानन में बीएमसी का अमला मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके में फॉगिंग की गई। इसके बाद अत्याधुनिक मशीनों के जरिए पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन किया गया। पुलिस ने अब इस इलाके को सील कर दिया है और लोगों की आवाजाही कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है।


भारत में क्या है स्थिती ?


गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4420 है, जबकि इस वायरस ने 110 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा इस वायरस का असर देखने को मिल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia