दिल्ली में कोरोना के 3000 नए मामले, 63 लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 2175 हुई
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 63 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके अलावा कोरोनावायरस के 3000 नए मामले भी सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 261 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोनावायरस से 63 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके अलावा कोरोनावायरस के 3000 नए मामले भी सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 261 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोनावायरस के 3000 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,746 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दिल्ली में 63 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौतों की कुल संख्या बढ़कर 2175 हो गई है।
दिल्ली सरकार ने कहा, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 18,105 कोरोना टेस्ट किए गए। 59,746 संक्रमितों में से 33,013 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 1719 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में इस समय कुल 24,558 एक्टिव कोरोना रोगी हैं।
सरकार के अनुसार, 12,106 कोरोना रोगी अपने घरों पर ही हैं। अपने ही घरों में आइसोलेशन में रह रहे ये वे कोरोना रोगी हैं, जिन्हें कोई विशेष शारीरिक समस्या नहीं है और कोरोना के लक्षण भी हल्के हैं।
दिल्ली सरकार ने कहा, कोरोना रोगियों के उपचार हेतु अतिरिक्त बेड की जरूरत पूरी करने के लिए 242 स्कूलों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली के 39 सरकारी स्कूलों को पहले ही शेल्टर होम, 10 स्कूलों को ट्रांजिट माइग्रेंट कैंप और 10 स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब सत्येंद्र जैन का बुखार उतरने लगा है। स्थिति इसी तरह सामान्य होते रहने पर उन्हें 24 घंटे के भीतर आईसीयू से निकालकर वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। सत्येंद्र जैन साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia