महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का संसद से सड़क तक हल्लाबोल, काले कपड़ों में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता

देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर संसद में भी कांग्रेस के सांसद इसी मुद्दे पर मोदी सरकार के घेरने में लगे हैं। विरोध-प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता काले कपड़े पहने हुए हैं।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस संसद से सड़क मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। राजधानी दिल्ली से लेकर हर राज्य और जिला स्तर पर कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल जारी है। देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर संसद में भी कांग्रेस के सांसद इसी मुद्दे पर मोदी सरकार के घेरने में लगे हैं। विरोध-प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता काले कपड़े पहने हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक काले लिबास में दिख रहे हैं।

फोटो: ANI
फोटो: ANI

कांग्रेस की अध्यक्षा और सांसद सोनिया गांधी ने संसद में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी सांसदों के विरोध का नेतृत्व किया।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी काले लिबास में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई हद से ज़्यादा बढ़ गई है, सरकार को कुछ करना पड़ेगा। हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं।


इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद केसी वेणुगोपाल, रंजीता रंजन और कई दूसरे नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।

काला शर्ट पहन प्रदर्शन में शामिल होने आए कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा कि यह विरोध मंहगाई और अग्निपथ को लेकर है। मंहगाई सभी को प्रभावित करती है। एक राजनीतिक दल के रूप में और एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में हम जनता के बोझ के लिए आवाज उठाने के लिए बाध्य हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Aug 2022, 12:33 PM