ये हैं वो पांच कमेटियां जो तय करेंगी कौन होगा नया कांग्रेस अध्यक्ष
नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए वर्किंग कमेटी में शामिल नेताओं के पांच ग्रुप बनाए गए हैं। ये कमेटियां कार्यकर्ताओं की राय लेंगी। जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने की दिशा में आगे बढ़ते हुए पार्टी की सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक शनिवार को शुरू हुई। इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह और राहुल गांधी पार्टी के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते। वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर फैसले पर पुनर्विचार करने कहा गया। हालांकि, उन्होंने इनकार कर दिया।
बता दें कि नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए वर्किंग कमेटी में शामिल नेताओं के पांच ग्रुप बनाए गए हैं। ये कमेटियां कार्यकर्ताओं की राय लेंगी। जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इस ग्रुप में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल होने की बात सामने आई थी। जिस पर सोनिया गांधी ने कहा कि वो गलती से छप गया था।
ये हैं वो पांच कमेटियां और उनके सदस्य
पूर्वोत्तर क्षेत्र
अंबिका सोनी, अहमद पटेल, ओमान चांडी, हरीश रावत, दीपक बाबरिया, बालासाहब थोराट, अनुग्रह नारायण सिंह, केएच मुनियप्पा, एल फेलेरियो, मीरा कुमार, अरुण यादव और सचिन राव
पूर्व क्षेत्र
तरुण गोगोई, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, शक्ति सिंह गोहिल, दीपेंद्र हुड्डा और सुस्मिता देव
उत्तरी क्षेत्र
प्रियंका गांधी, अविनाश पांडेय, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको, आशा कुमारी, जी संजीव रेड्डी और रजनी पाटिल
पश्चिमी क्षेत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, एके एंटिनी, के सिद्दरमैया, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, श्रीनिवास बीवी और गौरव गोगोई
दक्षिणी क्षेत्र
मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, तारिक हमीद कारा, लालजी देसाई, नीरज कुंडल और राजीव सातव
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Aug 2019, 3:35 PM