नेताजी की जयंती पर कांग्रेस करेगी देशभर में कार्यक्रम, 26 जनवरी को संविधान की प्रस्तावना का पाठ
कांग्रेस ने कहा है कि 23 जनवरी को पार्टी की सभी राज्य इकाई नेताजी और आजाद हिंद फौज से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें और उसमें भागादारी करें। नेताजी की जयंती पर कांग्रेस उनके शौर्य, पराक्रम और रणनीतिक कौशल के बारे में आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना चाहती है।
कांग्रेस ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आजाद हिंद फौज से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी राज्य इकाइयों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सभी राज्यों में संविधान की प्रस्तावना के पाठ का कार्यक्रम और 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एकता सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने एक अहम फैसला लेते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी पर देश बऱ में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी राज्य इकाइयों को कहा है। कांग्रेस ने कहा है कि इस दिन सभी राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता नेताजी द्वारा गठित आजाद हिंद फौज से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें और उसमें भागादारी करें। कांग्रेस नेताजी की जयंती पर उनके शौर्य, पराक्रम और रणनीतिक कौशल के बारे में आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना चाहती है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने देश की वर्तमान सरकार द्वारा लगातार संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला कर संविधान के उल्लंघन को देखते हुए आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी राज्य इकाइयों को अपने यहां संविधान की प्रस्तावना के पाठ का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस तरह के कार्यकर्म के जरिये कांग्रेस देश की आज की पीढ़ी के बीच प्रस्तावना के जरिये अभिव्यक्त संविधान की मूल भावना से अवगत कराना चाहती है।
इसके अलावा एक अन्य अहम निर्देश में कांग्रेस ने सभी राज्य इकाइयों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर देश भर में एकता सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए अपना बलिदान देने वाले गांधीजी को उनकी पुण्यतिथि पर उनके मूल्यों के साथ याद कर कांग्रेस आज की पीढ़ी को उनके संदेश देना चाहती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- कांग्रेस
- Republic Day
- गणतंत्र दिवस
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस
- Netaji Subhash Chandra Bose
- महात्मा गांधी की पुण्यतीथि
- Netaji Birth Anniversary
- Death Anniversary of Gandhi
- State Congress
- नेताजी जयंती
- प्रदेश कांग्रेस