पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस ने कड़ा किया रुख, जांच के लिए पार्टी करेगी जेपीसी की मांग
कांग्रेस ने कहा कि पीएनबी घोटाले ने यह जाहिर कर दिया है कि देश में क्रोनी कैपिटलिज्म की संस्कृति फैल चुकी है। पीएम मोदी ने काले धन को वापस लाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया है।
पीएनबी घोटाले पर कड़ा रुख अपनाते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बताया कि वह इस पूरे मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग करेगी।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएनबी घोटाले ने यह जाहिर कर दिया है कि देश में क्रोनी कैपिटलिज्म की संस्कृति फैल चुकी है। पीएम मोदी ने काले धन को वापस लाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया है।
सुरजेवाला ने पीएम मोदी के सामने यह मांग रखी कि वे देश को बताएं कि इतने बड़े पैमाने पर होने वाला घोटाला सरकार की नजर से कैसे बच गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा अब ‘भ्रष्टाचार पर जवाबदेही में जीरो टॉलरेंस‘ बन चुकी है।
उन्होंने पूछा, “सरकार जबानी जमा खर्च करने की बजाय घोटाले से जुड़े सारे कागज देश के सामने क्यों नहीं रखती? क्या चौकीदार भागीदार तो नहीं?”
उन्होंने आगे कहा कि देश के सामने सबसे बड़ी चिंता ये है कि मोदी राज में एक के बाद एक लोग घोटाले करके भाग रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है।
कांग्रेस ने यह भी बताया कि वह अन्य पार्टियों से इस मसले पर चर्चा करेगी और उन्हें इस घोटाले से जुड़े दस्तावेजों से अवगत कराएगी। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में इस घोटाले से जुड़े 360 से ज्यादा एलओयू भी जारी किए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia