‘पद्मावत’ विरोध : नफरत और हिंसा के इस्तेमाल ने लगा दी है पूरे देश में आग, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
एक फिल्म के विरोध के नाम पर बच्चों पर हमले की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर वार किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने नफरत और हिंसा के इस्तेमाल से पूरे देश में आग लगा दी है।
फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के नाम पर जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा वार किया है। दिल्ली से सटे गुड़गांव में बच्चों की स्कूल बस पर हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि, “बच्चों पर हिंसा करने के कुकृत्य को किसी भी कारण या मकसद से सही नहीं ठहराया जा सकता। हिंसा और नफरत कमजोर लोगों के शस्त्र होते हैं। बीजेपी द्वारा नफरत और हिंसा के इस्तेमाल ने हमारे पूरे देश में आग लगा दी है।”
यहां बताना लाजिमी है कि मंगलवार को दिल्ली से सटे गुड़गांव में कथित तौर पर करणी सेना के गुंडों ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया था। इस हमले का हृदय विदारक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सहमे हुए बच्चे सीटों के नीचे छिपे नजर आ रहे हैं और उनके डर से चीखने-चिल्लाने की आवाजे सुनी जा सकती हैं।
इस वीडियो को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि गुंडों ने गुरुग्राम में बच्चों के साथ जो किया हैस वह सब देखकर एक भारतीय होने के नाते उनका सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने सवाल पूछा है कि आखिर कहां है शासन और प्रशासन? या फिर जह तक वोट बैंक सुरक्षित है, इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट मिलकर भी एक फिल्म को सुरक्षित रिलीज नहीं करवा पा रहे, ऐसे में ऐसे में निवेश कैसे होगा। एफडीआई को भूल जाएं। स्थानीय निवेशक तक भी ऐसे में कतराएंगे। ये रोजगार के लिए बुरा है।"
इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
वहीं लेखक और राजनीतिक विश्लेषक साध्वी खोसला ने भी इस घटना पर रोष जताया है। उन्होने लिखा है कि क्या हम एक पाकिस्तान बन गए हैं, जहां भीड़ का राज चलता है, और सरकार हुड़दंगियों के आगे नतमस्तक है।
वरिष्ठ पत्रकार अलका सक्सेना ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हो रही है। इसे लेकर कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- राहुल गांधी
- बीजेपी
- कांग्रेस
- संजय लीला भंसाली
- राहुल गांधी ट्वीट
- करणी सेना
- फिल्म पद्मावत
- पद्मावत का विरोध
- स्कूल बस पर हमला