दिल्ली: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों को पेंशन और मुफ्त बिजली समेत कई वादे
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनी तो दिल्ली की सामाजिक कल्याण के लिए तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी बाकी लोन माफ कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही वह वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘शीला पेंशन योजना’ लेकर आएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अनपे घोषणापत्र में आम जनता से जुड़ी परेशानियों को तरजीह दी है। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस की सरकार "स्वास्थ्य सेवा अधिनियम" लाएगी। इसके जरिए प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनी तो दिल्ली की सामाजिक कल्याण के लिए तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी बाकी लोन माफ कर दिए जाएंगे। घोषणापत्र के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो वह वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'शीला पेंशन योजना' लेकर आएगी। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही घोषणापत्र में पार्टी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के लिए बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि जेजे क्लस्टर में रहने वाले सभी लोगों को 25 वर्गमीटर के फ्लैट दिए जाएंगे।
घोषणापत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन अजय माकन और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
सुभाष चोपड़ा ने कहा, “अवैध कॉलोनियों के लिए हमने 35,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ के सपने दिखाए, लेकिन किया कुछ नहीं। कांग्रेस सत्ता में आने पर हम 300 यूनिट तक बिजली फ्री करेंगे। 300-400 यूनिट तक 50 प्रतिशत, 400-500 यूनिट तक 30 प्रतिशत और 500-600 यूनिट तक 25 प्रतिशत सब्सिडी देंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली के मामले में बड़ा घोटाला किया है।”
सुभाष चोपड़ा ने आगे कहा, “हम सभी वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 5000 करेंगे। यह पेंशन योजना हम शीला दीक्षित जी के नाम से शुरू करेंगे, क्योंकि यह योजना शीला दीक्षित जी ने 200 से शुरू की थी। शीला दीक्षित जी के कार्यकाल में हमने ‘लाडली योजना’ शुरू की थी। इस घोषणा पत्र में भी हमने बेटियों की शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किया है। हम बेटियों को पीएचडी स्तर तक की शिक्षा निःशुल्क देंगे।”
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, “पिछले 5 साल में प्रदूषण के चलते कई लोगों की मौतें हुईं। प्रदूषण की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार की है। हम बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा प्रदूषण को नियंत्रित करने पर खर्च करेंगे।”
सुभाष चोपड़ा ने कहा, “बेरोजगारी दिल्ली की बहुत बड़ी समस्या है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसे लेकर चिंतित हैं। हम स्नात्तक और स्नात्तकोत्तर बेरोजगार युवाओं को क्रमशः 5000 और 7500 बेरोजगारी भत्ता देंगे। साथ ही, 100 दिन की स्किल ट्रेनिंग करवाएंगे। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे। दिल्ली में हम युवाओं का सहारा बनकर काम करेंगे।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia