शत्रुध्न सिन्हा ने अमित शाह पर बोला जबरदस्त हमला और फिर कहा- ...माननीय महोदय ‘बुरा ना मानो होली है’
पूर्व सांसद और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह को होली की मुबारकबाद देते हुए तंज कसा है। उन्होंने अपने इस तंज के लिए अमित शाह को बुरा न मानने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बुरा न मानो होली है!
पूर्व सांसद और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह को होली की मुबारकबाद देते हुए तंज कसा है। उन्होंने अपने इस तंज के लिए अमित शाह को बुरा न मानने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बुरा न मानो होली है! होली मुबारक! दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने एक वीडियो ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव का है। इस वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, “दिल्ली में क्या होगा आज मैं आप सब के सामने जवाब दे देता हूं। दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है।” वीडियो में आगे एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है जो जोर जोर से हंस रह है। एक तरह से इस वीडियो में अमित शाह के बयान को मजाक बनाया गया है।
शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘यह जनता के लिए है… ‘यह जनता है सब जानती है’। उन्होंने आगे लिखा है कि निजी तौर पर मैं आपको एक मास्टर रणनीतिकार और कुछ दूसरे गुणों की वजह से बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह जनता के लिए है… ‘यह जनता है सब जानती है’। निजी तौर पर मैं आपको एक मास्टर रणनीतिकार और कुछ दूसरे गुणों की वजह से बहुत सम्मान करता हूं। बुरा न मानो होली है! होली मुबारक! जय हिन्द!”
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दावा कुछ और करते हैं और होता कुछ और है। उन्होंने कहा कि अब इसे लोगों को समझन दें। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान का यह वीडियो जो वायरल हो गया है, यह मेरी कोई व्यक्तिगत राय या टिप्पणी नहीं है। यह वीडियो आपकी तरफ से की जा गड़बड़ी को समझने, सूचना और प्रसारण के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसकी शुरुआत में ही उन्होंने अमित शाह से बूरा न मानने की गुजारिश की गई है। उन्होंने लिखा, “माननीय महोदय: ‘बुरा ना मानो होली है’…।” शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा कि, “आप फिर से अपनी लंबी बातचीत, झूठे दावे और फर्जी खबरों की शुरुआरत कर चुके हैं। पिछली बार आपने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की 2/3 से बहुतम हासिल करने की भविष्यवाणी की थी। लेकिन सिर्फ 2-3 सीटें ही मिलीं। इस बार आपने दावा किया कि आपको 60 सीटें मिलेंगी, लेकिन मिले सिर्फ 8।
कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते रहे हैं। झारखंड चुनाव में बीजेपी की हार के बाद भी उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसा था। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि 'वन मैन शो और टू मेन आर्मी' आपका खेल अब खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा था कि खामोश झारखंड बीजेपी...टाटा, बाय-बाय। उन्होंने यह भी कहा था कि अगला-दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और कई अन्य स्थानों का नंबर है।'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Mar 2020, 3:30 PM