बागपत: योगी राज में महिला कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या, फरार अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस
बागपत के पुराना कस्बा के केतीपुर मोहल्ले में घर में घुसकर बदमाशों ने कांग्रेस की महिला नेता मुन्नी बेगम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मुन्नी कांग्रेस की महिला नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं।
बागपत में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण नेता मुन्नी बेगम की दिनदहाड़े अपराधियों ने आज हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बाइक सवार तीन हत्यारों ने कोतवाली पुलिस थाने में पड़ने वाले केतीपुर कॉलोनी स्थित उनके घर में घुसकर उनकी छाती में तीन गोलियां दाग दीं।
अधेड़ उम्र की मुन्नी बेगम सेवा दल की जिलाध्यक्ष थीं। इसके पहले वे पार्टी की नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं। लोकसभा चुनाव के पहले भी उन पर इस तरह का हमला हुआ था, जिसमें वे बच गई थीं। उसके पहले भी 2012 में उन पर और उनके बेटे मोहम्मद नफीस पर हमला हो चुका है।
हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बागपत के एसपी जय प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं।
एसपी ने कहा, “हमलोग जल्द ही हत्या के पीछे के मकसद तक पहुंचने में कामयाब होंगे।”
हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा, “यह सबूत है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनिंदा मुठभेड़ों को अंजाम देने वाली पुलिस प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है। बड़ी संख्या में अपराधियों का समूह प्रदेश में खुलेआम घूम रहा है और राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की हत्या को अंजाम दे रहा है।”
सीएम योगी ने हाल ही में दावा किया था कि राज्य की पुलिस ने पिछले 1 साल में 1200 मुठभेड़ों को अंजाम दिया है और 40 अपराधियों को मार गिराया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Mar 2018, 5:18 PM