कर्नाटक: कांग्रेस का अमित शाह पर आरोप, मृतक के परिजन को 5 लाख देकर किया आचार संहिता का उल्लंघन
मैसूर दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा पर एक आरएसएस कार्यकर्ता के परिजन को 5 लाख रुपये का चेक देने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मैसूर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आचार संहिता उल्लंघन के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि 30 मार्च को प्रचार के लिए मैसूर दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष शाह और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा दिवंगत आरएसएस कार्यकर्ता राजू के घर पहुंचे और उसके परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया। आरएसएस कार्यकर्ता राजू की जान लगभग डेढ़ साल पहले चली गई थी।
कर्नाटक कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। कर्नाटक कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि बीजेपी नेता इससे पहले भी मैसूर दौरे पर आए हैं, लेकिन वे कभी राजू के परिवार से मिलने नहीं गए और ना ही उसके परिवार को इस तरह से चेक दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं की ओर से इस बात का अगले दिन के समाचार पत्रों मे विज्ञापन भी दिया गया, जिससे साफ हो जाता है कि लोगों की सहानुभूति बटोरने और चुनावों में फायदा लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष और येदियुरप्पा ने चुनाव आयोग के निर्देशों को ताक पर रखकर ऐसा किया। कांग्रेस ने ने इसे रिश्वत की संज्ञा देते हुए मांग की है कि इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष इन दिनों मैसूर दौरे पर हैं। लेकिन बीजेपी अध्यक्ष के लिए मैसूर दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं लग रही है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले से पहले एक जनसभा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब कुछ लोगों ने उनके भाषण के दौरान बीजेपी विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए।
इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने बीजेपी नेता अनंत कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की, जिससे दोनों ही नेताओं को अपना भाषण रोककर एक स्थानीय नेता को माइक देना पड़ा। बाद में पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को सभा स्थल से बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव: अमित शाह की सभा में लगे बीजेपी विरोधी नारे, बीच में रोकना पड़ा भाषण
आपको बता दें कि 12 मई को कर्नाटक विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- Amit Shah
- BJP President
- कांग्रेस
- अमित शाह
- बीजेपी अध्यक्ष
- बीएस येदियुरप्पा
- BS Yeddyurappa
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव
- Karnataka Assembly Election
- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
- Violation of model code of conduct