कांग्रेस का आरोप, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष कर रहे बीजेपी क प्रचार, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने 11 अप्रैल को दर्ज करायी गयी शिकायत में आयोग से चौधरी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है और दावा किया कि संवैधानिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने निवार्चन आयोग से शुक्रवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रचार कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने 11 अप्रैल को दर्ज करायी गयी शिकायत में आयोग से चौधरी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है और दावा किया कि संवैधानिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकता।

चौधरी ने दावा किया कि दोशी ने बनासकांठा लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार रेखा चौधरी के समर्थन में एक बैठक आयोजित की। उन्होंने इसके समर्थन में कुछ वीडियो क्लिप भी जारी किये।

दोशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘‘श्री शंकर चौधरी गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष हैं और उन्हें किसी भी राजनीतिक दल या किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है।’’


कांग्रेस नेता ने कहा कि चौधरी उस दिन से किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं, जिस दिन से उन्हें गुजरात राज्य विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति विधानसभा का अध्यक्ष बनने के बाद राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह अलग हो जाता है और वह किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं रहता।

दोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि चौधरी ने संसदीय परंपरा और प्रक्रिया भाग-एक के अध्याय-नौ के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है और उन्हें 2024 के संसदीय चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक प्रचार से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात बीजेपी के मीडिया संयोजक यज्ञेश दवे ने कहा कि शिकायत पर फैसला करना निवार्चन आयोग पर निर्भर करता है।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होंगे और वोट की गिनती चार जून को होगी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia