जासूसी मामले में कांग्रेस का आरोप, कहा- प्रियंका गांधी को भी मिला व्हाट्सएप हैकिंग मैसेज

सुरजेवाला ने कहा,“जब व्हाट्सएप ने उन सभी को मैसेज भेजे जिनके फोन हैक हो गए थे, उस समय ऐसा ही एक मैसेज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के फोन पर भी आया था।” इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी और NCP नेता प्रफुल्ल पटेल के फोन पर भी हैकिंग का मैसेज आया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस्राइली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का फोन भी हैक किया गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि प्रियंका गांधी के फोन पर भी व्हाट्सएप हैकिंग का मैसेज आया था, जिसमें उनके फोन पर जासूसी की बात कही गई। सुरजेवाला ने कहा, “जब व्हाट्सएप ने उन सभी को मैसेज भेजे जिनके फोन हैक हो गए थे, उस समय ऐसा ही एक मैसेज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के फोन पर भी आया था।”

उन्होंने कहा, "इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान सेल फोनों को हैक करने के लिए अवैध जासूस पेगासस का इस्तेमाल किया गया। बीजेपी सरकार इससे पूरी तरह वाकिफ है। फेसबुक द्वारा बार-बार याद दिलाए जाने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।"

सुरजेवाला ने दावा किया कि फोन हैक करने में जासूस पेगासस का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर सामने से वार किया गया और राजनेताओं, पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार के पैरोकारों की जासूसी की गई।


उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार इस अवैध व असंवैधानिक जासूसी और जासूसी रैकेट की सूत्रधार व कर्ताधर्ता है। बीजेपी के लिए नया परिवर्णी शब्द है- भारतीय जासूस पार्टी।"

विवाद सामने आने के बाद पहली बार किसी प्रमुख नेता ने सॉफ्टवेयर के द्वेषपूर्ण उपयोग कर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है।

सुरजेवाला ने कहा कि सर्विलांस सॉफ्टवेयर 'पेगासस' के जरिये सेल फोनों की अवैध व असंवैधानिक हैकिंग के बीजेपी सरकार के षड्यंत्र और सांठगांठ की परतें हर दिन उधड़ रही हैं। 'कानून का राज' और 'गोपनीयता का मौलिक अधिकार' मोदी सरकार में मजाक बनकर रह गए हैं।" कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये अधिकार सत्तासीन सरकार द्वारा "कुचले और कूड़ा बनाए जा रहे हैं।"


इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और NCP नेता प्रफ्फुल पटेल के फोन हैक किए जाने की भी खबरें सामने आई थीं। ममता बैनर्जी ने अपने फोन के हैक किए जाने से जुड़े सुबूत होने का भी दावा किया था। ममता ने राज्य सचिवालय में कहा था, “यह सच है कि मेरा फोन टैप किया गया, मुझे इसकी जानकारी मिली है।”

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ताजा खुलासे चौंकाने वाले हैं कि इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राजनेताओं की जासूसी की गई। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां न सिर्फ गैरकानूनी और असंवैधानिक हैं बल्कि शर्मनाक भी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia