सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, नाबालिग से रेप पर हो फांसी, केंद्र सरकार को लिखेंगे चिट्ठी 

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जताई।

फोटो: Twitter@myogiadityanath
फोटो: Twitter@myogiadityanath
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में रेप के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसे लेकर बयान आया है। उन्होंने नाबालिग से रेप पर दोषियों को फांसी दिए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि नाबालिग से रेप पर फांसी का प्रावधान हो, इसके लिए मैं केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान उस वक्त समाने आया है, जब उन्हीं की पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिग से रेप का आरोप है और विधायक को जेल जाना पड़ा है।

इससे पहले कई हमीनों तक रेप पीड़िता आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाती रही, अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाती रही बावजूद इसके आरोपी विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई। जब देश भर में उन्नाव रेप केस के विरोध में प्रदर्शन हुए, इलाहाबाद हाईकोर्ट को इस मामले में विधायक को गिरफ्तार करने का निर्देश देना पड़ा, उसके बाद इस मामले में आरोपी विधायक के खिलार्फ कार्रवाई की गई।

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जताई।

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे मामलों की कानूनी प्रक्रिया पर ठीक से निगरानी की जाए और उसका फॉलोअप किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि ऐसी घटनाओं मे कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों तक की जवाबदेही तय होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia