महात्मा गांधी को भारत रत्न देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, सीजेआई बोले- वो इस अवॉर्ड से बहुत ऊपर
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका में अपील की गई है कि महात्मा गांधी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। इस पर सीजेआई ने कहा कि देश के लोग उन्हें किसी फॉर्मल सम्मान से कहीं ज्यादा मानते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक याचिका पर सुनवाई की जिसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने याचिकाकर्ता से कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और वो ऐसे किसी भी औपचारिक सम्मान से काफी बड़े हैं।
सुनवाई के दौरान सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि महात्मा गांधी के लिए भारत रत्न क्या है? वह भारत रत्न के सम्मान से काफी बड़े और ऊपर हैं। हम भी चाहते हैं कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन देश के लोग उन्हें किसी फॉर्मल सम्मान से कहीं ज्यादा मानते हैं।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से आगे कहा कि वह इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठा सकते हैं। लेकिन कोर्ट ने खुद इस मामले में केंद्र सरकार को निर्देश नहीं दे सकता है।
बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। जो कि किसी भी व्यक्ति को देश में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय इस की सिफारिश करता है, जिसके बाद भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित व्यक्ति को भारत रत्न दिया जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia