चिन्मयानंद केस: SIT ने जब्त किया BJP नेता का लैपटॉप और पेन ड्राइव, घटना से संबंधित वीडियो मौजूद होने का संदेह

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष डीपीएस राठौर के छोटे भाई ने संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रशासन का सहयोग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लग रहा है कि SIT को कुछ गलतफहमी हो गई थी।”

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा से संबंधित वसूली मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने BJP नेता डीपीएस राठौर का लैपटॉप और एक पेनड्राइव जब्त कर ली है। माना जा रहा है कि घटना से संबंधित वीडियो क्लिप्स इसी में मौजूद हैं। चिन्मयानंद द्वारा दर्ज वसूली मामले में संदिग्ध भूमिका के लिए राठौर से SIT ने रविवार को 12 घंटों तक पूछताछ की थी।

राठौर जिला सहकारी बैंक का चेयरमैन है और राजस्थान के दौसा में भी मौजूद था जहां SIT की टीम ने 30 अगस्त को मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के निकट 23 वर्षीय छात्रा को बरामद किया था। छात्रा 24 अगस्त को लापता हो गई थी।

कानून की छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा था कि अजीत सिंह ने उससे पेन ड्राइव ले लिया था, जिसमें उसके यौन शोषण के सबूत हैं।

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष डीपीएस राठौर के छोटे भाई राठौर ने बाद में संवाददाताओं से कहा, "मैं प्रशासन का सहयोग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लग रहा है कि SIT को कुछ गलतफहमी हो गई थी।"


उन्होंने कहा, "मैं दौसा कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर लापता छात्रा की तलाश में सहायता करने गया था।"

डीपीएस राठौर ने कहा कि उस समय उनके साथ एक अन्य BJP नेता अजीत सिंह थे। अजीत सिंह वसूली मामले के आरोपी विक्रम का साला है।

इससे पहले शनिवार को SIT टीम ने दादरौल विधानसभा से पूर्व विधायक डीपी सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा। SIT के कुछ अधिकारियों ने भी कुछ तथ्यों की पुष्टि के लिए जिला जेल में बंद आरोपी से पूछताछ की।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia