घर में चोरी सुनी होगी, छत्‍तीसगढ़ में हो गया पूरा घर चोरी, पीएम आवास योजना में रमन सरकार का कारनामा

बिलासपुर के इस गांव में साल 2018-19 में पीएम आवास योजना के तहत 72 घर आवंटित किये गए थे। इनमें से 71 घर बन चुके और वे लाभार्थियों को दे भी दिये गए, लेकिन एक घर का कोई पता नहीं है। स्थानीय सरपंच के प्रतिनिधि ने कहा कि वही लापता घर इस महिला को आवंटित हुआ था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चोरी की तो कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन शायद ही आपने कभी किसी का घर चोरी हो जाने की खबर सुनी होगी! जी हां, घर में रखा कोई कीमती सामान नहीं, यहां तो पूरा का पूरा घर चोरी हो गया है। ऐसा अजूबा कारनामा हुआ है छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार में। घटना छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर की है, जहां एक बुजुर्ग महिला ने पीएम आवास योजना के तहत उसे आवंटित हुए घर के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल बिलासपुर की एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे आवंटित किया गया घर नहीं देने का आरोप लगाया है। महिला ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसका घर चोरी कर लिया गया है। महिला ने कहा, मैं आवंटित किये गए घर के लिए दो किश्तों का भुगतान भी कर चुकी हूं, लेकिन अब तक घर का कहीं अता-पता नहीं है।” वृद्ध महिला ने बताया कि वह मिट्टी के एक झोंपड़े में रहती थी, लेकिन बीते दिनों वह भी ढह गया, जिसके बाद उसके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। महिला ने पुलिस से जांच की मांग की है।

वृद्ध महिला के आरोपों पर गांव के सरपंच के प्रतिनिधि ने भी मामले की जांच की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि साल 2018-19 में गांव में पीएम आवास योजना के तहत 72 घर आवंटित किये गए। इनमें से 71 घर बन चुके हैं, लेकिन एक घर का कोई पता नहीं है। प्रतिनिधि ने कहा कि वही लापता घर इस महिला को आवंटित हुआ था। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने भी पुलिस को इस संबंध में दी है, जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने काफी शोर-शराबे के साथ 2022 तक देश के हर नागरिक को अपना घर उपलब्ध कराने का दावा करते हुए 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की घोषणा की थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की रमन सरकार के अधिकारियों के कारनामे से पीएम मोदी की इस चर्चित योजना पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Dec 2018, 2:32 PM