मोदी-शाह बताएं, गोडसे या गांधी के साथ, शुतुरमुर्ग बनने से नहीं चलेगा काम : बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करें। वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कथित तौर पर संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गुरुवार को हमला बोला है। बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, “भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ? मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा। गांधी के देश में गोडसे महिमामंडित नहीं हो सकता।”

छत्तीसगढ़ के सीएम ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करें। वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है।”


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर देश की सियासत में तूफान उठा हुआ है। ठाकुर पहले भी गोडसे को देशभक्त करार दे चुकी हैं। इस पर पार्टी और पीएम मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर से नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने तो यहां तक कहा था कि मैं कभी प्रज्ञा को दिल से माफ नहीं कर पाउंगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Nov 2019, 3:03 PM