सीडीएस अनिल चौहान को दी गई जेड कैटेगरी की सुरक्षा, जानें केंद्र सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

केंद्रीय सरकार ने नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें ये सुरक्षा कवर दिया जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय सरकार ने नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें ये सुरक्षा कवर दिया जाएगा।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है। इसमें दिल्ली पुलिस के कमांडो उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे।


गौरतलब है कि हाल ही में जनरल अनिल चौहान ने देश के दूसरे सीडीएस का कार्यभार संभाला है। वह ऐसे पहले सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जिन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद चार सितारा रैंक के साथ सेवा में वापसी की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia