CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां और ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। हालांकि इस बार बोर्ड की ओर से कोई रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। हालांकि इस बार बोर्ड की ओर से कोई रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। फिलहाल रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है। रिजल्ट से जुड़ी अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी। ICSE बोर्ड ने भी इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की थी। इस साल दिल्ली क्षेत्र में 237901 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 224552 छात्र पास हुए हैं यानी कुल 94.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं इस साल 16043 विदेशी छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 15122 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 छात्राएं और 86.19 छात्र पास हुए हैं।

CBSE 12वीं कक्षा के रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

results.nic.in

How to See Results: CBSE 12वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  2. होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।

  3. 12वीं कक्षा के छात्र संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

  4. अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें।

  5. सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

  6. रिजल्ट की कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Jul 2020, 1:19 PM