राबड़ी के बाद लालू यादव से पूछताछ करने मीसा के घर पहुंची CBI, रोहिणी आचार्य बोलीं- सब याद रखा जाएगा
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को नौकरी के लिए जमीन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से पूछताछ करने के लिए उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसी भारती के आवास पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक घुटने की सर्जरी के बाद लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है और वह बोल भी नहीं पा रहे हैं। 6 मार्च, 2023 को सीबीआई अधिकारियों ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूछताछ की थी। अब इसी मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम मीसा भारती के घर पहुंची। इस टीम में सीबीआई से 7-8 अधिकारी शामिल रहे।
इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने केंद्र सरकार पर उनके पापा को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।
रोहिणी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि, पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं। अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और अन्य को 15 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया है। सीबीआई को मामले में लालू प्रसाद के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। जनवरी में, सीबीआई ने संबंधित अदालत के समक्ष अभियोजन स्वीकृति पत्र प्रस्तुत किया। सीबीआई ने अक्टूबर में इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी, बेटी, तत्कालीन महाप्रबंधक, मध्य रेलवे, तत्कालीन सीपीओ, निजी व्यक्तियों और उम्मीदवारों सहित 16 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia