सीबीआई ने सील किया नीरव मोदी का अलीबाग फार्म हाउस: यहां पेड़ों पर लटकते हैं हीरे, देखें यह वीडियो...
पीएनबी महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के अलीबाग फार्म हाउस को सीबीआई ने सील कर दिया है। इस फार्म हाउस में नीरव मोदी ज्वैलरी फैशन शो करता था, और पेड़ों से हीरे लटका देता था। देखें यह वीडियो
पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के तहत सीबीआई ने नीरव मोदी की अचल संपत्तियों की तलाशी भी शुरु की है। बुधवार को सीबीआई ने मुंबई के नजदीक अलीबाग में नीरव मोदी के एक फार्म हाउस पर छापा मारा और तलाशी के बाद इसे सील कर दिया गया।
जानकारों के मुताबिक अलीबाग में नीरव मोदी का यह आलीशान फार्म हाउस करीब 1.5 एकड़ में फैला हुआ है। इसी फार्म हाउस में एक शानदार बंगला भी है, रोपान्या नाम दिया गया है। लोग बताते हैं कि नीरव मोदी इस बंगले में हाई प्रोफाइल पार्टियां और अपने आभूषणों की नुमाइश करता था। नीरव मोदी की कंपनी के यू-ट्यूब चैनल पर ऐसे ही एक फैशन शो की वीडियो उपलब्ध है। इस वीडियो को 30 दिसबंर 2017 को अपलोड किया गया है। इस लिंक में देखें इस शानदार बंगले और उसमें होने वाले ज्वैलरी फैशन शो को।
इस बंगले की कुछ शानदार तस्वीरें देखिए....
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सातवें दिन भी देश भर के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें मुंबई की चार शेल कंपनियां भी शामिल हैं। ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के प्रमुख मेहुल चोकसी के साथ कथित रूप से 120 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के तार जुड़े हैं।
एजेंसी भारत में गीतांजलि प्रमुख से जुड़ी 79 फर्जी कंपनियों और मोदी से जुड़ी 41 फर्जी कंपनियों की जांच कर रही है। एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बैंकों से लिए गए पैसे इन फर्जी कंपनियों में लगाए गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia