LAC पर चीन से तनातनी, फिर भी भारतीय सैनिकों को लिए गर्म कपड़े, उपकरण खरीद में देरी, PAC ने मांगी लद्दाख जाने की अनुमति

संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस माह के अंत में सदन के एक पैनल के लद्दाख जाने की इजाजत मांगी है। पीएससी के अध्यक्ष ने इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस माह के अंत में सदन के एक पैनल के लद्दाख जाने की इजाजत मांगी है। पीएससी के अध्यक्ष ने इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखा है। यह पैनल लद्दाख जाकर सीमा पर तैनात सैनिकों से मिल, उनके काम की परिस्थिति और उनकी जरूरत को समझना चाहता है।

दरअसल इस साल की शुरुआत में कैग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सियाचिन और लद्दाख में तैनात सैनिकों को जरूरत की चीजें भारी कमी है। उन्हें ठंड के कपड़े और दूसरे सामान नहीं मिल रहे। इसमें कहा गया था कि ऐसा खरीद में देरी की वजह से हो रहा है। गौरतलब है कि इन सब मुद्दों पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पहले ही दो बार पीएसी के सामने पेश हो चुके हैं।


अंग्रेजी अखबरा द हिंदू की रिपोर्ट के मुतबाकि, कैग रिपोर्ट में कहा गया था कि वित्त वर्ष 2015-16 और 2017-18 की अवधि के दौरान हुए ऑडिट में पता चला कि ऊंचाई वाले और ठंडे स्थानों पर सैनिकों की तैनाती के लिए जरूरी कपड़ों और उपकरणों की खरीद में चार साल तक की देरी हुई। जिसके चलते इनकी भारी कमी हुई। बर्फ में लगाए जाने वाले चश्मों की भी बेहद कमी रही।

गौरतलब है कि बीते कई महीनों से लद्दाख समेत कई जगह भारत और चीन के बीच भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। सीमा के दोनों साइड सैनिकों का जमावड़ा है। चीन लगातार युद्ध की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं भारत ने भी चीन के हर चाल को नाकाम करने के लिए सीमा के पास सैनिकों की भारी तैनाती की है।


हाल में दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा ठंड के मौसम भी रहने की उम्मीद है। क्योंकि लद्दाख की गलवान घाटी में ठंड के दिनों में तापमान माइनस से भी 30-40 डिग्री नीचे चला जाता है तो ऐसे में हाई एल्टीट्यूड पर इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़े और अन्य उपकरणों की आवश्यकता होगी। जिसे पर्याप्त मात्रा में जुटाना एक चुनौती होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Oct 2020, 1:03 PM