By-Election 2020 Voting LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में शाम साढ़े 5 बजे तक 66.37 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में शाम साढ़े 5 बजे तक 66.09 फीसदी वोटिंग हुई है।
कर्नाटक: सिरा में 82.31 और आरआर नगर में 45.24 फीसदी मतदान
ओडिशा: बालासोर में 68.19 और त्रितोल में 67.97 फीसदी मतदान
कर्नाटक: आरआर नगर के एक मतदान केंद्र पर एक # COVID19 मरीज ने अपना वोट डाला
मध्य प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में शाम साढ़े 5 बजे तक 66.09 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव में शाम साढ़े 5 बजे तक 66.09 फीसदी वोटिंग हुई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शाम 4 बजे तक 57.09% मतदान
दिग्विजय बोले, एमपी में हुई बूथ कैप्चरिंग, 17 बूथ से कांग्रेस के पोलिंग अजेंट्स हटाए गए
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि लगभग 17 पोलिंग बूथ से कांग्रेस के पोलिंग अजेंट्स को हटा दिया गया है और बूथ कैप्चर करने की प्रक्रिया चल रही है। हम वहां दोबारा मतदान की मांग करते हैं।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, “सब-इंस्पेक्टर रवींद्र शर्मा बरौनी थाना जिला दतिया जो माननीय गृहमंत्री जी का भानजा दामाद है। वो खुलेआम अपने साथ दूसरी गाड़ी में गुंडा प्रवृति के लोगों को लेकर घूम रहा है और जबरदस्ती वोट डलवा रहा है। उसकी शिकायत हमने माननीय चुनाव आयोग को की है।”
कर्नाटक: दोपहर 3 बजे तक 32.41% और 62.10% मतदान दर्ज किया गया
कर्नाटक: राजा राजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 32.41% और 62.10% मतदान दर्ज किया गया।
यूपी: बांगरमऊ विधानसभा के बूथ नंबर 108 पर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप
गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 35.66% मतदान
मध्य प्रदेश के मुरैना के सुमावली विधानसभा में फायरिंग, बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर मतदान के बीच मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। खबरों के मुताबिक, जोरी गांव में कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान गोली चली। खबरों के मुताबिक, सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद से अब तक चार बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।
सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने कहा है कि कलेक्टर और एसपी से बार-बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने हिंसा वाले इलाकों में रिपोलिंग की मांग की है। कुशवाह ने कहा कि रिपोलिंग नहीं कराई गई तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आंदोलन करेगा। कुशवाह ने जिला निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय निर्वाचन आयोग में भी फायरिंग की घटना को लेकर शिकायत की है।
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.71% मतदान
नागालैंड में दोपहर 1 बजे तक 71.92% मतदान
झारखंड उपचुनावः 1 बजे तक बेरमो में 46.07% और दुमका में 46.96 % वोटिंग
झारखंड उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक बेरमो में 46.07 फीसदी और दुमका में 46.96 फीसदी वोटिंग हुई है।
एमपी की जनता जानती है कि शिवराज सिंह ने 6 महीने में कुछ नहीं किया, कांग्रेस को मौका देगी: कमलनाथ
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, “पिछले 6 महीने में शिवराज जी के पास झूठ और घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं बचा है। इसका परिणाम मध्य प्रदेश की जनता उन्हें 10 तारीख को देगी। मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश का विकास, युवाओं के भविष्य की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने का मौक जनता कांग्रेस को देगी।”
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 12 बजे तक 26.87 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 26.87 फीसदी मतदान हुआ है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में पत्नी संग डाला वोट
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में पत्नी संग वोट डाला।
यूपी के फिरोजाबाद में उपचुनाव का स्थानीय लोगों ने किया बहिष्कार
एमपी के तलावली चांदा इलाके में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, BJP के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप
मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा सीट के तलावली चांदा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया। कांग्रेस का आरोप है कि मतदाताओं को बहला फुसलाकर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
ग्वालियर: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट
तेलंगाना: डबका से बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने डाला वोट
उपचनाव के लिए सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत
ओडिशा में 9.81 फीदसी मतदान
झारखंड में 13.21फीसदी मतदान
नागालैंड में 36.98 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में 2.40 फीसदी मतदान
हरियाणा में 13 फीसदी मतदान
तेलंगाना में 12.74 फीसदी मतदान
कर्नाटक में सुबह 10 बजे तक 6.90 प्रतिशत मतदान
झारखंड के बोकारो में मतदान जारी
नागालैंड में सुबह 10 बजे तक 37.66 फीसदी मतदान
नागालैंड के कोहिमा में मतदान करने के लिए एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग। नागालैंड में सुबह 10 बजे तक 37.66 फीसदी मतदान हुए। नागालैंड में आज विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर सुबह 10 बजे तक 11.48 फीसदी मतदान
हरियाणा: सनीपत में एक व्यक्ति अपने पिता को पीठ पर लादकर वोट डालने पहुंचा
गुजरात की 8 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 11.52 फीसदी वोटिंग
यूपी में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 7.87 फीसदी मतदान
ओडिशा में उपचुनाव के लिए मतदान जारी
सोनीपत: बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने डाला वोट
हरियाणा के सोनीपत के बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने भैंसवाल कलां में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार लोग विकास के लिए वोट करेंगे।
गुजरात: लिंबडी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरित सिंह राणा ने डाला वोट
गुजरात के लिंबडी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरित सिंह राणा ने सुरेंद्रनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
बेंगलुरु: आरआर नगर से कांग्रेस उम्मीदवार, कुसुमा एच ने जेएसपीयू कॉलेज में वोट डाला
मध्य प्रदेश के वोटर्स से छत्तीसगढ़ के सीएम की अपील, मतदान कीजिये, लोकतंत्र की लाज बचाइए
ग्वालियर: डबरा से बीजेपी उम्मीदवार, इमरती देवी ने बूथ संख्या 219 पर डाला वोट
मध्य प्रदेश के इंदौर में मतदान जारी
मध्य प्रदेश के इंदौर में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं।
गुजरात: सुरेंद्रनगर में मतदान जारी, राज्य की 8 सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
यूपी के कानपुर के घटमपुर में तीन बूथों पर EVM खराब, अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान
यूपी के कानपुर के घाटमपुर की बूथ संख्या 160, 158, 161 पर ईवीएम खराब होने की वजह से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।
मध्य प्रदेश उपचुनाव के तहत 28 सीटों पर मतदान जारी, ग्वालियर से वोटिंग की तस्वीर
पीएम मोदी ने लोगों से वोट की अपील की
एमपी, यूपी समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के साथ देश के 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
ग्वालियर में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता थोड़ी देर में वोटिंग
यूपी में 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग, कानपुर में मतदान की तैयारी पूरी
एमपी, यूपी समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए थोड़ी देर में मतदान
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के साथ देश में 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है, जिसके लिए आज वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। जिन 54 सीटों पर वोट डाले जाने हैं, उनमें सबसे ज्यादा सीटें मध्य प्रदेश की हैं, जहां 28 सीटों पर मतदान होना है। मध्य प्रदेश में 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, गुजरात की 8, उत्तर प्रदेश की 7, ओडिशा, नागालैंड, कर्नाटक और झारखंड की 2-2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर वोटिंग होनी है।
मध्य प्रदेश के 28 सीटों पर मतदान:
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि मार्च 2020 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के 22 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जिससे कमलनाथ की 15 महीने पुरानी सरकार गिर गई थी। इसके बाद तीन अन्य विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए। इसके अलावा तीन अन्य सीटों पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि वहां के विधायकों का निधन हो गया।
उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर मतदान:
उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंग। जिन 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। उनमें से 6 सीटें पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के पास थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी के पास थी। उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा।
गुजरात की 8 सीटों पर मतदान:
गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यह उपचनाव गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल के लिए परीक्षा है। जून में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया। गुजरात में इस चुनाव का बहुत रोमांच इसलिए नहीं है क्योंकि सरकार के पास खोने को कुछ नहीं है।
झारखंड में दुमका और बेरमो में मतदान:
झारखंड में जो उपचुनाव होना है वह दोनों सीटें सुरक्षित हैं। यह सीट बहुत ही खास है और बीजेपी और जेएमएम दोनों ने इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मान लिया है। चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी और जेएमएम प्रत्याशियों के पक्ष में नेताओं ने कई रैलियां कीं। दुमका से बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी हैं, जबकि झामुमो प्रत्याशी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन चुनाव मैदान में हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia