यूपी: बिजनौर में नदी के तेज बहाव में फंसी बस, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, देखें रेस्क्यू का वीडियो

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली क्षेत्र में कोटावाली में एक निजी टूरिस्ट बस बीच रोड में पानी के तेज बहाव के कारण फंस गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मूसलाधार बारिश से तबाही मच गई है। सड़क तक पर पानी भर गया है। इस दौरान नदी के तेज बहाव में एक बस फंस गई। इस बस में कुल 53 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित निकाला गया। यह बस नेपाल से हरिद्वार जा रही थी। घटना बिजनौर के मंडावली थाना इलाके की बताई जा रही है, जहां टूरिस्ट बस कोटावाली नदी के तेज बहाव में फंस गयी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली क्षेत्र में कोटावाली में एक निजी टूरिस्ट बस बीच रोड में पानी के तेज बहाव के कारण फंस गई।


तेज बहाव के बीच सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को जेसीबी मशीन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिर, बस को भी बाहर निकाल लिया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia