1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र  

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को संसद में बजट पेश होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने दी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को संसद में बजट पेश होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।

अनंत कुमार ने बताया कि सत्र 2 हिस्सों में होगा। 9 फरवरी से सत्रावकाश रहेगा और 5 मार्च को सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा। 6 अप्रैल को सत्र समाप्त होगा।

पहले बजट पेश करने की तारीख 28 फरवरी हुआ करती थी और रेल बजट अलग से पेश किया जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने साल 2017 में बदलाव करते हुए इसकी तारीख 1 फरवरी कर दी और रेल बजट को मुख्य बजट में शामिल कर लिया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia