SPG हटते ही प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध, घर में घुसी अज्ञात गाड़ी, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस आमने-सामने
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। एसपीजी सुरक्षा हटते ही 26 नवंबर को उनके आवास में अचानक एक अज्ञात गाड़ी घुस आई, जिसमें कई लोग सवार थे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सोमवार को बड़ी सेंध का मामला सामने आया। सीआरपीएफ के आईजी को भेजे गए एक पत्र में शिकायत की गई है कि बीते 26 नवंबर की दोपहर को प्रियंका गांधी के घर में एक अज्ञात गाड़ी घुस आई थी, जिसमें तीन पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा सवार थे। गाड़ी में सवार सभी लोगों ने खुद को प्रियंका गांधी का प्रशंसक बताते हुए मुलाकात और फोटो खिंचवाने के मकसद से वहां आने की बात कही। फोटो खिंचवाने के थोड़ी देर बाद सभी लोग वहां से चले गए।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त प्रियंका गांधी एक अहम बैठक में थीं, इसी बीच जब उन्होंने बाहर शोर सुना तो वे खुद बाहर आईं और उनलोगों से मिलीं और उन्हें चाय-नाश्ता कराकर विदा किया। इसके बाद प्रियंका गांधी के दफ्तर ने सीआरपीएफ के आईजी को पत्र लिखकर घटना की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। इस मामले के सामने आने के बाद सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस आमने-सामने आ गई और एक दूसरे पर सुरक्षा में चूक का ठीकरा फोड़ा।
कांग्रेस महासचिव की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ का कहना है कि किसी को गेट के अंदर आने की इजाजत देने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है, जबकि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीआरपीएफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही अज्ञात कार सवारों को इंट्री दी गई थी। खबरों के मुलाबिक सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में अभी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, इस पूरे मामले पर मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि अभी इस घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल इस मामले के उजागर होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र की बीजेपी सरकार ने प्रियंका गांधी समेत पूरे गांधी परिवार की सुरक्षा में भारी कटौती की है। इसी के तहत उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है। अब उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। इसके बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ के पास है। प्रियंका समेत गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर संसद में भी काफी हंगामा हुआ था। बाद में मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि गांधी परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Priyanka Gandhi
- प्रियंका गांधी
- CRPF
- सीआरपीएफ
- Congress General Secretary
- कांग्रेस महासचिव
- सुरक्षा में सेंध
- एसपीजी सुरक्षा
- Security Breach
- SPG Protection