कमला मिल हादसे को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी को लगाई फटकार

मुबंई पुलिस ने कमला मिल्स हादसे में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। नए गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश महाले बीएमसी में सब इंजीनियर है, जबकि संदीप शिंदे दमकल विभाग में असिस्टेंट डिविजनल अफसर है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कमला मिल्स हादसे को लेकर में महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के कामकाज के तरीकों पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है। कोर्ट ने बीएमसी को आदेश दिया है कि वह इस घटना की जांच के लिए नियुक्त की गई समिति को तत्काल बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए।

बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जांच समिति में शामिल तीन लोगों का नाम भी महाराष्ट्र सरकार ने बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपा है। मुंबई पुलिस ने 28 फरवरी को भोईबाड़ा कोर्ट में 2700 पन्‍नों की चार्जशीट दायर की है। 12 आरोपियों के खिलाफ यह चार्जशीट दायर की गई है।

मुबंई पुलिस ने कमला मिल्स आग हादसे में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। नए गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश महाले बीएमसी में सब इंजीनियर है, जबकि संदीप शिंदे दमकल विभाग में असिस्टेंट डिविजनल अफसर है।

29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुंबई फायर ब्रिगेड ने शुरुआती जांच में कहा था कि मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट के हुक्के से लगी आग फैलते-फैलते क्लब वन तक जा पहुंची थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia