कमला मिल हादसे के बाद हरकत में आई बीएमसी, 4 होटलों के अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर
मुंबई के कमला मिल हादसे के बाद बीएमसी ने कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के 4 होटलों के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया है और सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।
मुंबई के कमला मिल के पब में हादसे से 14 लोगों के मारे जाने के बाद बीएमसी अब हरकत में आ गई है। हादसे के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के 4 होटलों के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया है। इसके अलावा हादसे के सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।
मुबंई के सभी रेस्टोरेंट की जांच के लिए बीएमसी ने 25 टीमें गठित की है, जो आग लगने के बाद निकलने का इंतजाम, सीढ़िया, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 29 दिसंबर को घटना स्थल का दौरा करने के बाद मोजो पब पर भी कार्रवाई का आदेश दिए थे।
कमला मिल हादसे के बाद मोजो पब ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके पास सुरक्षा के सभी इंतजाम थे और पब के सभी सर्टिफिकेट भी हैं। इसके अलावा स्टॉफ को भी आग से बचने की ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी नियमों का पालन किया गया था और वे पुलिस और अधिकारियों की जांच में मदद भी कर रहे हैं।
28 दिसंबर की रात मुंबई के पॉश इलाके में लोअर परेल स्थित कमला मिल्स कपाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 55 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने 5 बीएमसी के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
मुंबई में हुई घटना से सबक लेते हुए दिल्ली में भी नए साल से पहले सभी पब और रेस्टोरेंट्स की जांच शुरू कर दी गई है। खासकर हौजखास, कनॉट प्लेस के अलावा अन्य इलाकों में स्थित बार के सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia