मैं प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि वैचारिक लड़ाई लड़ रहा हूं: लंदन में राहुल गांधी

विदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर बने हुए हैं। लंदन दौरे पर भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और भारतीयता पर खतरा मंडरा रहा है और वह इसको बचाने के लिए वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

जर्मनी दौरे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों लंदन में हैं। लंदन में शनिवार को भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी किसी सवाल का जवाब नहीं देते। उन्होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने कभी सामने आकर सवालों के जवाब दिए। मैं रिस्क लेता हूं और गलती कर सकता हूं, लेकिन मैं सीख सकता हूं क्योंकि मेरे लिए रिस्क की तुलना में बात करना बेहद अहम है।”

खुद को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, फिलहाल मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के रूप में देखता हूं। यह बदलाव मेरे अंदर 2014 के बाद आया। मुझे महसूस हुआ कि जिस तरीके से देश में घटनाएं हो रही हैं, उससे भारत और भारतीयता पर खतरा मंडराने लगा। मैं इसी के खिलाफ वैचारिक लड़ाई लड़ रहा हूं। मैं भारतीय संस्थाओं को बचाए रखने की वकालत करता हूं।”

राहुल गांधी ने डोकलाम पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, “चीनी सैनिक अभी भी डोकलम में मौजूद हैं और वहां बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर चुके हैं। हमारे प्रधानमंत्री हाल ही में चीन गए, लेकिन वहां उन्होंने डोकलाम पर चर्चा नहीं की।” उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “कोई आपके यहां घुस आया है और आपके चेहरे पर थप्पड़ मारता है और आपके पास चर्चा के लिए कोई एजेंडा नहीं है। अगर उन्होंने इस पर सावधानी से नजर रखी होती तो वे इसे रोक सकते थे। मोदी सरकार भले ही यह दावा करे कि चीन ने डोकलाम से अपनी सेना हटा ली है, लेकिन सच्चाई इसे विपरित है।”

उन्होंने विदेश मामलों को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय विदेश मंत्रालय से किसी तरह का फीडबैक नहीं लेते। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अनदेखी कर रहे हैं। वह उनके साथ कभी किसी तस्वीर तक में नहीं दिखाई देतीं। सुषमा स्वराज एक पूरी तरह से सक्षम महिला हैं, लेकिन उनका सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या किसी विदेश मंत्री का काम सिर्फ वीजा बनवाने तक ही सीमित रहता है।

तीन तलाक के मुद्दे पर पूछे गए एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, “तीन तलाक पर हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है और हमें इसे अपराध घोषित करने को लेकर समस्या है, इसके बावजूद हम इसमें रूकावट पैदा नहीं कर रहे हैं।”

इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हम गठबंधन के साथ चुनाव में जाएंगे, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia